#SarkarOnIBC24 : महामंडलेश्वर स्वामी प्रेमानंद महाराज का विवादित बयान, कहा-‘हमारी माताएं फिगर मेंटेन करने में लगी हैं’

Premanand Maharaj Statement : भारत को हिंदुस्तान बनाना है तो कम से कम 4-4 संतान करें। लेकिन हमारी माताएं फिगर मेंटेन करने में लगी हैं।

  •  
  • Publish Date - July 26, 2024 / 11:44 PM IST,
    Updated On - July 26, 2024 / 11:44 PM IST

भोपाल : Premanand Maharaj Statement : भारत को हिंदुस्तान बनाना है तो कम से कम 4-4 संतान करें। लेकिन हमारी माताएं फिगर मेंटेन करने में लगी हैं। जी हां यह कहना है पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के महामंडलेश्वर स्वामी प्रेमानंद महाराज का। चुनाव के बाद सियासी नेता शांत हैं, लेकिन अब बाबाओं ने मसाला देना शुरू कर दिया है।बाबाओं के बिगड़े बोल अकसर सुर्खियां बंटोरती हैं। इस बार हिंदू आबादी कम होने के बहाने फिर महिलाओं पर दोष मढ़ दिया और सीधे उन पर फिगर कॉन्शियस होने का आरोप मढ़ दिया। इस मुद्दे पर सियासत भी हो रही है।

यह भी पढ़ें : #SarkarOnIBC24 : दिल्ली में यूपी भाजपा की अहम बैठक, संगठन की अनसुनी की शिकायत, हाईकमान सुनेगा सभी पक्ष 

Premanand Maharaj Statement : दरअसल उज्जैन के बड़नगर में कथा के दौरान प्रेमानंद महाराज ने हिंदुओं को 4 बच्चे पैदा करने की सलाह दी है। भारत को हिंदुस्तान बनाना है, तो कम से कम 4-4 संतान होना चाहिए। आज आधा उत्तर प्रदेश चला गया है। उत्तर प्रदेश के 17 जिले हिंदू धर्म के नहीं रहे। हमारी माताएं फिगर मेंटेन करने में लगी हैं।प्रेमानंद महाराज ने यहाँ तक कहा कि, अगर 2 बच्चों का टारगेट है और 3 कर रहे हो, तो हमें दे दो, हम बड़ा कर देंगे।

स्वामी प्रेमानंद महाराज के पहले पं. प्रदीप मिश्रा भी हिंदुओं को 4 बच्चे पैदा करने की सलाह दे चुके हैं। अब स्वामी प्रेमानंद महाराज के बयान पर क्या कहना है।

यह भी पढ़ें : #SarkarOnIBC24 : कांवड़ियों के नाम पर, सियासत काम पर, ‘नेम प्लेट’ के बाद ‘पर्दा’ वाला आदेश 

Premanand Maharaj Statement : बाबाओं के बयान पर सियासत न हो ऐसा हो सकता है क्या? कांग्रेस ने स्वामी प्रेमानंद महाराज सिर्फ कथा करने की सलाह दी है। उधर बीजेपी प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने प्रेमानंद महाराज के बयान को निजी राय बताकर पल्ला झाड़ लिया।

इस मुद्दे पर सियासत अपनी जगह पर सवाल ये भी कि आखिर इस तरह बाबाओं और धार्मिक गुरुओं के टारगेट में महिलाएं ही क्यों रहती है। ये 21वीं सदी का भारत है। महिलाएं क्या करना चाहती है ये महिलाओं पर ही छोड़ना बेहतर होगा। कोई भी इसके लिए ताना नहीं दे सकता या तय नहीं कर सकता है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp