रायपुर : Chhattisgarh Band News : छत्तीसगढ़ कांग्रेस कानून व्यवस्था को लेकर कल छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान किया है। जी हां नगरीय निकाय चुनावों की सुगबुगाहट के बीच कांग्रेस , बीजेपी सरकार की घेराबंदी में जुट गई है। प्रदेश की बिगड़ती हुई कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस ने शनिवार को छत्तीसगढ़ बंद का ऐलान किया है और प्रदेश की जनता से समर्थन मांगा है। कांग्रेस ने भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर छत्तीसगढ़ की कानून व्यवस्था और बढ़ते अपराधों पर सवाल उठाए हैं और पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने भी X एक्स पर छत्तीसगढ़ बंद को लेकर पोस्ट की है। कांग्रेस के छत्तीसगढ़ बंद को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी।
Chhattisgarh Band News : कांग्रेस ने कल छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान किया है। कांग्रेस के आह्वान पर CM विष्णु देव साय ने कहा यह तो विपक्ष का धर्म है, अपना काम करेंगे।
छत्तीसगढ़ में बिगड़ते कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस ने 21 सितंबर को छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान किया है। पीसीसी चीफ दीपक बैज ने बेमेतरा में कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और बंद के आह्वान की जानकारी दी।