रायपुर: CG Urban Body Election 2025: छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव में देरी और OBC आरक्षण में कमी, बड़ा मुद्दा बन गया है। कांग्रेस बीजेपी सरकार पर इसे लेकर हमलावर है और आज प्रदेशभर में कांग्रेस ने इसे लेकर विरोध प्रदर्शन किया, तो दूसरी तरफ बीजेपी ने सुप्रीम कोर्ट के ऑर्डर का हवाला देकर कांग्रेस को ही कटघरे में खड़ा करने की कोशिश की।
छत्तीसगढ़ में निकाय और पंचायत चुनाव की अभी घोषणा भी नहीं हुई है, लेकिन उससे पहले इसे लेकर सियासी उठापटक चरम पर है। पहले पंचायत चुनाव समय पर नहीं कराए जाने को लेकर घमासान मचा अब OBC आरक्षण में कमी को लेकर सियासी बवाल जारी है। कांग्रेस ने इसका ठीकरा बीजेपी सरकार पर फोड़ते हुए छत्तीसगढ़ में जगह-जगह विरोध प्रदर्शन किया और कार्यकर्ताओं ने गिरफ्तार दी। उधर इसी मुद्दे पर कांग्रेस और बीजेपी में बयानबाजी भी चरम पर रही।
CG Urban Body Election 2025: छत्तीसगढ़ में OBC आरक्षण के साथ नगर पालिका और निगम संशोधन विधेयक पर दो नेता आपस में भीड़ गए पूर्व सीएम भूपेश बघेल और डिप्टी सीएम अरुण साव में वार-पलटवार का दौर चला। बात इतनी आगे बढ़ी गई कि भूपेश ने अरुण साव की वकालत के ज्ञान पर सवाल खड़े कर दिए। जिससे आहत अरुण साव ने भी पलटवार किया।
साफ है निकाय और पंचायत चुनाव में दोनों दलों में एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ है। कांग्रेस चुनाव में देरी और OBC आरक्षण को मुद्दा बना रही है तो सरकार तथ्यों के आधार पर अपना पक्ष रख रही है। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि चुनाव में दोनों में से कौन बाजी मार ले जाता है।