#SarakarOnIBC24
भोपाल : #SarakarOnIBC24 : लोकसभा चुनाव में क्लीन स्वीप के बाद बीजेपी ने अमरवाड़ा उपचुनाव में भी जीत का झंड़ा गाढ़ दिया। PCC चीफ जीतू पटवारी पार्टी की हार पचा नहीं पा रहे। मध्यप्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष बनने के बाद उन्हें पहली जीत की तलाश थी जो हासिल ना हो सकी। जीतू पटवारी हार का ठीकरा अब काउंटिंग में गड़बड़ी पर फोड़ रहे हैं। दूसरी ओर उनके खिलाफ कांग्रेस में बगावती सुर भी सुनाई देने लगे हैं।
कांग्रेस ने अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव में मिली हार का गुनहगार ढूंढ लिया है। कांग्रेस नेता आमतौर पर EVM पर इसका ठीकरा फोड़ते चले आ रहे हैं। लेकिन इस बार उन्होंने EVM नहीं बल्कि काउंटिंग में गड़बड़ी को अपनी हार का जिम्मेदार ठहराया है। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी के मुताबिक मतगणना के बीच कई ऐसी चीजें हुई जो आपत्तिजनक थी। पटवारी ने 3 हजार वोटों से जीत को भी सरकार की हार बताया। दूसरी ओर बीजेपी इसे कांग्रेस की हताशा करार दे रही है।
जीतू पटवारी की लोकसभा चुनाव के बाद ये दूसरी बड़ी हार है। जिसकी टीस उनके बायन में साफ दिख रही है। हार के बाद कांग्रेस में उनके खिलाफ विरोध के कई मोर्चे खुल गए हैं। कांग्रेस की फैक्ट फाइंडिंग कमेटी से कांग्रेस नेता अमिताभ अग्निहोत्री ने जीतू पटवारी और जितेंद्र सिंह की शिकायत की है। अमिताभ के मुताबिक जीतू के घमंडी स्वभाव की वजह से कांग्रेस नेताओं ने पार्टी छोड़ी।
#SarakarOnIBC24 : अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव के नतीजों ने ये साफ कर दिया कि प्रदेश की जनता पर बीजेपी का जादू अब भी कायम है। कांग्रेस के लिए फिलहाल तसल्ली की बात यही है कि उसने बीजेपी प्रत्याशी को कड़ी टक्कर दी। जिसे जीत में तब्दील करने के लिए कांग्रेस को जमीन पर अभी और मेहनत करने की जरूरत है। साथ ही आपसी लड़ाई छोड़कर एकजुट होकर पार्टी के लिए काम करना होगा।