Congress's allegations... EC's reply

#SarkarOnIBC24 : Congress ने EVM की 99% जार्च बैटरी पर उठाए थे सवाल, Congress के आरोप..EC का जवाब

#SarkarOnIBC24 : कांग्रेस ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद EVM में गड़बड़ी का बता कहकर इसकी चार्जिग पर सवाल उठाए थे।

Edited By :  
Modified Date: October 15, 2024 / 11:52 PM IST
,
Published Date: October 15, 2024 11:52 pm IST

नई दिल्ली : #SarkarOnIBC24 : हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे कांग्रेस पार्टी के लिए अप्रत्याशित रहे। कांग्रेस ने नतीजों के बाद EVM में गड़बड़ी का बता कहकर इसकी चार्जिग पर सवाल उठाए थे। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने इसका भी जवाब दिया। चुनाव आयोग ने कहा कि, EVM की बैटरी सिंगल यूज बैटरी होती है। ये मोबाइल बैटरी की तरह नहीं होती EVM को कम वोल्टेज की जरूरत होती है और ये किसी बाहरी डिवाइस से कनेक्टेड भी नहीं होती।

यह भी पढ़ें : #SarkarOnIBC24 : MP में फिर बजा ‘उपचुनाव’ का बिगुल, Budhni-Vijaypur में किसकी विजय? 

#SarkarOnIBC24 :  दरअसल हरियाणा चुनाव नतीजों के बाद कांग्रेस पार्टी का आरोप था कि, काउंटिंग के दौरान जिन मशीनों में 99% बैटरी चार्ज रही, उन्हीं सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवार हारे हैं। जबकि 60-70% बैटरी चार्ज वाली EVM मशीन में कांग्रेस उम्मीदवार जीते हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp