नई दिल्ली : #SarkarOnIBC24 : हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे कांग्रेस पार्टी के लिए अप्रत्याशित रहे। कांग्रेस ने नतीजों के बाद EVM में गड़बड़ी का बता कहकर इसकी चार्जिग पर सवाल उठाए थे। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने इसका भी जवाब दिया। चुनाव आयोग ने कहा कि, EVM की बैटरी सिंगल यूज बैटरी होती है। ये मोबाइल बैटरी की तरह नहीं होती EVM को कम वोल्टेज की जरूरत होती है और ये किसी बाहरी डिवाइस से कनेक्टेड भी नहीं होती।
यह भी पढ़ें : #SarkarOnIBC24 : MP में फिर बजा ‘उपचुनाव’ का बिगुल, Budhni-Vijaypur में किसकी विजय?
#SarkarOnIBC24 : दरअसल हरियाणा चुनाव नतीजों के बाद कांग्रेस पार्टी का आरोप था कि, काउंटिंग के दौरान जिन मशीनों में 99% बैटरी चार्ज रही, उन्हीं सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवार हारे हैं। जबकि 60-70% बैटरी चार्ज वाली EVM मशीन में कांग्रेस उम्मीदवार जीते हैं।
Follow us on your favorite platform: