Congress-BJP clash over bureaucracy in MP

#SarkarOnIBC24 : एमपी में अफसरशाही पर भिड़े Congress-BJP, RSS का डंडा.. किसका चल रहा एजेंडा?

MP Politics: मध्यप्रदेश में नौकरशाही को लेकर कांग्रेस और बीजेपी एक बार फिर आमने-सामने हैं। कांग्रेस नेताओं के ब्यूरोक्रेसी पर हमले बढ़े हैं।

Edited By :  
Modified Date: September 21, 2024 / 11:33 PM IST
,
Published Date: September 21, 2024 11:33 pm IST

भोपाल : MP Politics: मध्यप्रदेश में नौकरशाही को लेकर कांग्रेस और बीजेपी एक बार फिर आमने-सामने हैं। कांग्रेस नेताओं के ब्यूरोक्रेसी पर हमले बढ़े हैं। PCC चीफ जीतू पटवारी के बाद नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने भी अफसरों पर जुबानी हमला बोला है। कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि अफसर निष्पक्ष नहीं हैं बीजेपी और RSS के इशारे पर काम करते है। कांग्रेस नेताओं के बयानों से प्रदेश का सियासी पारा चढ़ गया। बीजेपी भी कांग्रेस पर हमलावर हो गई।

यह भी पढ़ें : #SarkarOnIBC24 : कानून-व्यवस्था पर ‘रार’.. खिंची तलवार, Congress का बंद.. BJP का तंज 

MP Politics:  मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार का यही वो बयान है जिसने सियासी तूल पकड़ लिया है। कांग्रेस ब्यूरोक्रेसी और RSS पर हमलावर है। कांग्रेस का आरोप है कि अफसर संघ के एजेंडे पर काम कर रहे है। दरअसल नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार किसान न्याय यात्रा में शामिल हुए थे। इसी दौरान ब्यूरोक्रेसी पर हमलावार हो गए। कांग्रेस नेता पीसी शर्मा ने भी उमंग सिंघार के बयान का समर्थन कर दिया। पीसी शर्मा ने कहा कि अफसरों पर बीजेपी और RSS की विचारधारा का असर है।

कांग्रेस ने ब्यूरोक्रेसी को लेकर बीजेपी और RSS को निशाने पर लिया। तो बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भी मोर्चा संभाल लिया। वीडी शर्मा ने पलटवार किया कि सत्ता से दूरी से कांग्रेस की बौखलाहट सामने आ गई। RSS दुनिया का सबसे बड़ा सांस्कृतिक संगठन है।

यह भी पढ़ें : PM Modi America Tour : पीएम मोदी पहुंचे अमेरिका, एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत; क्वाड सम्मेलन में लेंगे हिस्सा 

MP Politics:  कांग्रेस नेताओं ने प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों पर यूं ही निशाना नहीं साधा। जीतू पटवारी भी इससे पहले निशाना साध चुके हैं। दरअसल कांग्रेस नेता बीजेपी नेताओं के राहुल गांधी पर दिए आपत्तिजनक बयानों को लेकर FIR दर्ज कराने थाने पहुंचे थे, लेकिन बीजेपी नेताओं की शिकायत पर राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली गई, लेकिन बीजेपी नेताओं की शिकायत पर नहीं की गई। इसी के चलते कांग्रेस नेता अफसरो पर बरस पड़े।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp