College students will play Pittu in Madhya Pradesh, Pittu game...Politics on 'full scale'

#SarkarOnIBC24 : मध्य प्रदेश में कॉलेज स्टूडेंट खेलेंगे पिट्टू, पिट्टू का खेल..सियासत ‘फुल स्केल’

#SarkarOnIBC24 : मध्यप्रदेश के कॉलेजों में छात्र पिट्ठू खेलेंगे। उच्च शिक्षा विभाग ने इसका आदेश जारी कर दिया है।

Edited By :   Modified Date:  September 8, 2024 / 11:28 PM IST, Published Date : September 8, 2024/11:28 pm IST

भोपाल : #SarkarOnIBC24 : मध्यप्रदेश के कॉलेजों में छात्र पिट्ठू खेलेंगे। उच्च शिक्षा विभाग ने इसका आदेश जारी कर दिया है। जिसे लेकर प्रदेश में सियासी बयानबाजी शुरू हो गई है। कांग्रेस नेता PC शर्मा ने सरकार की पहल पर निशाना साधते हुए कहा कि, सरकार छात्रों को पत्थरबाज बनाना चाहती है। जिस पर BJP प्रवक्ता हितेश वाजपेयी ने पलटवार किया कि, कांग्रेस को खेल में भी पत्थर नजर आ रहे हैं। कांग्रेस पट्ठों की पार्टी है, इसलिए इन्हें पिट्ठ में सिर्फ पत्थर दिख रहे हैं।

यह भी पढ़ें : #SarkarOnIBC24 : सरकार से ‘पत्र व्यवहार’.. सियासत ‘अपार’, Congress ने घेरा.. BJP ने दिखाया आईना 

भोपाल: MP में कॉलेज के स्टूडेंट्स खेलेंगे पिट्ठूल। उच्च शिक्षा विभाग ने आदेश जारी किया। कॉलेज के स्टूडेंट्स को पिट्ठूल खिलाने पर सियासत गरमाई। कांग्रेस नेता PC शर्मा ने इस मामले में बयान देते हुए कहा कि, सरकार छात्रों को पत्थरबाज बनाना चाहती है। वहींकांग्रेस नेता के बयान पर भाजपा प्रवक्ता हितेश वाजपेयी ने पलटवार करते हुए कहा कि, कांग्रेस को खेल में भी पत्थर नज़र आ रहे हैं। पट्ठों की पार्टी है इसलिए इन्हें पिट्ठूल में पत्थर दिख रहे हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsAp