भोपाल : #SarkarOnIBC24 : मध्यप्रदेश के कॉलेजों में छात्र पिट्ठू खेलेंगे। उच्च शिक्षा विभाग ने इसका आदेश जारी कर दिया है। जिसे लेकर प्रदेश में सियासी बयानबाजी शुरू हो गई है। कांग्रेस नेता PC शर्मा ने सरकार की पहल पर निशाना साधते हुए कहा कि, सरकार छात्रों को पत्थरबाज बनाना चाहती है। जिस पर BJP प्रवक्ता हितेश वाजपेयी ने पलटवार किया कि, कांग्रेस को खेल में भी पत्थर नजर आ रहे हैं। कांग्रेस पट्ठों की पार्टी है, इसलिए इन्हें पिट्ठ में सिर्फ पत्थर दिख रहे हैं।
भोपाल: MP में कॉलेज के स्टूडेंट्स खेलेंगे पिट्ठूल। उच्च शिक्षा विभाग ने आदेश जारी किया। कॉलेज के स्टूडेंट्स को पिट्ठूल खिलाने पर सियासत गरमाई। कांग्रेस नेता PC शर्मा ने इस मामले में बयान देते हुए कहा कि, सरकार छात्रों को पत्थरबाज बनाना चाहती है। वहींकांग्रेस नेता के बयान पर भाजपा प्रवक्ता हितेश वाजपेयी ने पलटवार करते हुए कहा कि, कांग्रेस को खेल में भी पत्थर नज़र आ रहे हैं। पट्ठों की पार्टी है इसलिए इन्हें पिट्ठूल में पत्थर दिख रहे हैं।