भोपाल : Fertilizer Crisis in MP : मध्यप्रदेश में किसान खाद की किल्लत से जूझ रहे हैं। कहीं लाठियां चल रहीं हैं तो कहीं लंबी लंबी कतारें नज़र आ रही हैं। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने विदेश से लौटने के बाद देर रात अफसरों के साथ खाद के मुद्दे पर समीक्षा बैठक की। बैठक में अफसरों ने बताया कि खाद की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किए गए हैं। बैठक में सीएम मोहन यादव ने निर्देश दिए कि कहीं भी खाद की कमी नहीं होनी चाहिए। वहीं कांग्रेस ने खाद के मुद्दे पर सरकार पर हमलावर है। कांग्रेस तंज कस रही है कि पूर्व सीएम और केंद्रीय कृषि मंत्री भी खाद संकट का हल नहीं निकाल पा रहे।