रायपुर: CG Urban Body Election 2025: छत्तीसगढ़ में शहर संग्राम के लिए मोर्चा गर्म हो रहा है। कांग्रेस और बीजेपी दोनों दांव-पेंच की नई बिसात बिछा रहे हैं। पैंतरेबाजी के खेल में किसको शह और किसको मात, ये तो बाद की बात है पर अभी तो दावों के पुल बन रहे हैं, वादों के मक्खन मंथे जा रहे हैं और इरादों को दी जा रही है नई धार।
यह भी पढ़ें: CG Ki Baat: बंदूकें हारी.. आतंक अस्त, जोश हाई.. हमला जबरदस्त
CG Urban Body Election 2025: निकाय और पंचायत चुनाव के तारीखों के ऐलान के साथ ही एक पूरे प्रदेश में आचार संहिता लागू हो गई है। बुधवार से नामांकन का सिलसिला भी शुरु हो जाएगा। उससे पहले एक तरफ चुनावी रणनीति को धार दिया जा रहा तो दूसरी तरफ सियासी घेराबंदी भी शुरू हो गई है।
जी हां तारीखों के ऐलान के अगले ही दिन कांग्रेस और बीजेपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एक दूसरे पर निशाना साधा। बात करें कांग्रेस की तो OBC आरक्षण को लेकर पहले से हमलावर कांग्रेस अब नगरीय निकाय चुनाव के कार्यक्रमों और अलग-अलग दिन परिणाम घोषित किए जाने पर ऐतराज जता रही है। पीसीसी चीफ दीपक बैज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एक बार फिर तारीख और ओबीसी आरक्षण के मुद्दे पर बीजेपी को घेरा।
यह भी पढ़ें: Face To Face Madhya Pradesh: जंगे सियासत में ‘संविधान’.. वार-आरोप..तीखे बयान?
CG Urban Body Election 2025: कांग्रेस का आरोपों पर बीजेपी की तरफ से डिप्टी सीएम अरुण साव ने भी प्रेस कॉन्फ्रेस कर जवाब दिया। साव ने कहा कि -चुनाव अलग-अलग होने से 80 दिन आचार संहिता लगती थी। अब निकाय-पंचायत चुनाव 35 दिनों में खत्म होगा, तो केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने कहा कि कांग्रेस OBC आरक्षण पर घड़ियाली आंसू बहा रही।
कुल मिलाकर चुनावी रणभेरी बजते ही राजनीतिक दल अपनी-अपनी तैयारी में जुट गए हैं। शहर संग्राम जीतने जुबानी तीर चल रहे, तो वादों के मक्खन मंथे जा रहे हैं। बीजेपी हो या फिर कांग्रेस किसके वादे में ज्यादा दम है, किसकी चाल ट्रंप कार्ड साबित होगी ये 15 फरवरी को ही साफ होगा।
Follow us on your favorite platform: