भोपाल: MP Politics: संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की जिस पर सियासत खत्म होने का नाम नहीं ले रही। बीजेपी ने आज कुछ तस्वीरे सोशल मीडिया पर शेयर की। बीजेपी ने ये जताने की कोशिश की कि अंबेडकर का अपमान कांग्रेस के DNA में है, तो दूसरी तरफ कांग्रेस जय बापू, जय भीम, जय संविधान अभियान के जरिए बीजेपी को घेर रही है।
MP कांग्रेस जय बापू, जय भीम, जय संविधान अभियान को सफल बनाने में जुटी है। PCC चीफ जीतू पटवारी इसे लेकर लगातार बैठकें कर रहे हैं। 27 जनवरी को राहुल-प्रियंका और खरगे समेत कांग्रेस के दिग्गजों का इंदौर के महू में जमावड़ा होने वाला है, लेकिन उससे पहले ही ये अभियान बीजेपी के निशाने पर आ गया है। इसकी वजह है एक तस्वीर जिसे पोस्ट किया है बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने। भोपाल के PCC दफ्तर की ये तस्वीर बताई जा रही है। जिसमें महात्मा गांधी और डॉ. अंबेडकर की तस्वीर राहुल और खरगे की तस्वीर के नीचे लगी है। पूनावाला की इसी पोस्ट की एक और तस्वीर में डॉ. अंबेडकर की तस्वीर जमीन पर रखी दिखाई दे रही है। तस्वीर के बहाने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने एक बार फिर कांग्रेस को अंबेडकर विरोधी बता दिया।
MP Politics हालांकि ये कोई पहली बार नहीं है। जब MP कांग्रेस पर बाबा साहब के अपमान के आरोप लगे हो।इससे पहले भी एक कार्यक्रम के दौरान जीतू पटवारी का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसके बाद जीतू पटवारी पर सवाल उठे थे। कांगेस जिस अंबेडकर के अपमान को मुद्दा बनाकर बीजेपी को घेरने की कोशिश कर रही है। उसी अंबेडकर के अपमान का खुद कांग्रेस पर आरोप लग रहा है। यानी अंबेडकर के अपमान के बहाने जो सियासी जंग छिड़ी है वो दरअसल दलित वोट बैंक की ही लड़ाई है। जिससे कोई हारना नहीं चाहता।