Chaos in Bahraich.. political uproar, mob set vehicles, shops, hospitals on fire

#SarkarOnIBC24 : बहराइच में बवाल.. सियासी उबाल, भीड़ ने फूंके वाहन, दुकान, हॉस्पिटल

Bahraich Violence News: यूपी के बहराइच में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुई हिंसा के मामले ने तूल पकड़ लिया।

Edited By :  
Modified Date: October 14, 2024 / 11:28 PM IST
,
Published Date: October 14, 2024 11:28 pm IST

लखनऊ : Bahraich Violence News: यूपी के बहराइच में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुई हिंसा के मामले ने तूल पकड़ लिया। हिंदू युवक की मौत के बाद भड़की हिंसा में कई वाहन, अस्पताल और दुकानों को आग के हवाले कर दिया गया। हिंसा रोकने के प्रशासन के इंतजाम जहां नाकाफी साबित हुए, तो वहीं इससे सपा और कांग्रेस को योगी सरकार पर निशाना साधने का मौका मिल गया।

यह भी पढ़ें : CG Ki Baat: सूरजपुर में ‘सिस्टम’ हिला!, छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था कटघरे में क्यों?, सूरजपुर में हुई हिंसा के लिए असली जिम्मेदार कौन? 

Bahraich Violence News:  हिंसा, आगजनी और उग्र भीड़ ये यूपी के बहराइच शहर की तस्वीरें है.. जो शहर 48 घंटे पहले तक मां दुर्गा की भक्ति से सराबोर था वो आज हिंसा की आग में धू-धू कर जल रहा है। रविवार को बहराइच में मां दुर्गा का विसर्जन जुलूस निकाला जा रहा था। इसी दौरान पथराव हुआ और सब कुछ बदल गया। फायरिंग में राम गोपाल मिश्रा नाम के युवक की मौत हो गई। जिसके विरोध में सोमवार को हिंसा भड़की और शहर को खंडर में तब्दील कर दिया, ना वाहनों को बख्शा, ना दुकानों को एक अस्पताल को भी आग के हवाले कर दिया।

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रशासन से घटना की जानकारी ली और दोषियो पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए. CM योगी ने X पर लिखा-
जनपद बहराइच का माहौल बिगाड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। सभी को सुरक्षा की गारंटी, लेकिन उपद्रवियों और जिनकी लापरवाही से घटना घटी है, ऐसे लोगों को चिह्नित कर कठोरतम कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें : Face To Face Madhya Pradesh: लाज पर आंच…सीधी से खंडवा तक…MP डर लगता है..?, क्या लॉ एंड ऑर्डर का असर कम हो गया है? 

Bahraich Violence News:  बहराइच की इस घटना से योगी सरकार विपक्ष के निशाने पर आ गई। सपा और कांग्रेस ने यूपी की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए। प्रशासन को हिंसा रोकने में फेल बताया।

बहराइच के हरदी इलाके में ये घटना हुई। बताया जा रहा है. कि डीजे पर बजने वाले गाने पर दूसरे समुदाय ने आपत्ति जताई थी। जिसके बाद पथराव-आगजनी के साथ 20 राउंड से ज्यादा फायरिंग में युवक की मौत हुई। फिलहाल प्रशासन शहर में शांति कायम करने में जुटा है, तो विपक्ष सरकार पर हमलावर है। बहरहाल इस घटना की निष्पक्ष जांच जरुरी है। ताकि ऐसी हिंसा दोबारा ना भड़के और दोषियों को कड़ी सजा मिले।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp