लखनऊ : Bahraich Violence News: यूपी के बहराइच में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुई हिंसा के मामले ने तूल पकड़ लिया। हिंदू युवक की मौत के बाद भड़की हिंसा में कई वाहन, अस्पताल और दुकानों को आग के हवाले कर दिया गया। हिंसा रोकने के प्रशासन के इंतजाम जहां नाकाफी साबित हुए, तो वहीं इससे सपा और कांग्रेस को योगी सरकार पर निशाना साधने का मौका मिल गया।
Bahraich Violence News: हिंसा, आगजनी और उग्र भीड़ ये यूपी के बहराइच शहर की तस्वीरें है.. जो शहर 48 घंटे पहले तक मां दुर्गा की भक्ति से सराबोर था वो आज हिंसा की आग में धू-धू कर जल रहा है। रविवार को बहराइच में मां दुर्गा का विसर्जन जुलूस निकाला जा रहा था। इसी दौरान पथराव हुआ और सब कुछ बदल गया। फायरिंग में राम गोपाल मिश्रा नाम के युवक की मौत हो गई। जिसके विरोध में सोमवार को हिंसा भड़की और शहर को खंडर में तब्दील कर दिया, ना वाहनों को बख्शा, ना दुकानों को एक अस्पताल को भी आग के हवाले कर दिया।
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रशासन से घटना की जानकारी ली और दोषियो पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए. CM योगी ने X पर लिखा-
जनपद बहराइच का माहौल बिगाड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। सभी को सुरक्षा की गारंटी, लेकिन उपद्रवियों और जिनकी लापरवाही से घटना घटी है, ऐसे लोगों को चिह्नित कर कठोरतम कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
Bahraich Violence News: बहराइच की इस घटना से योगी सरकार विपक्ष के निशाने पर आ गई। सपा और कांग्रेस ने यूपी की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए। प्रशासन को हिंसा रोकने में फेल बताया।
बहराइच के हरदी इलाके में ये घटना हुई। बताया जा रहा है. कि डीजे पर बजने वाले गाने पर दूसरे समुदाय ने आपत्ति जताई थी। जिसके बाद पथराव-आगजनी के साथ 20 राउंड से ज्यादा फायरिंग में युवक की मौत हुई। फिलहाल प्रशासन शहर में शांति कायम करने में जुटा है, तो विपक्ष सरकार पर हमलावर है। बहरहाल इस घटना की निष्पक्ष जांच जरुरी है। ताकि ऐसी हिंसा दोबारा ना भड़के और दोषियों को कड़ी सजा मिले।