#SarkarOnIBC24 : बुधनी की बिसात, किसकी बनेगी बात? सपा और भारत आदिवासी पार्टी करेंगे उलटफेर!

MP By-Election 2024 : मध्यप्रदेश की 2 सीटों पर हो रहे उपचुनाव दिलचस्प होता जा रहा है। बीजेपी-कांग्रेस के अलावा दूसरे दल के उम्मीदवारों ने

  •  
  • Publish Date - November 4, 2024 / 11:28 PM IST,
    Updated On - November 4, 2024 / 11:28 PM IST

भोपाल : MP By-Election 2024 : मध्यप्रदेश की 2 सीटों पर हो रहे उपचुनाव दिलचस्प होता जा रहा है। बीजेपी-कांग्रेस के अलावा दूसरे दल के उम्मीदवारों ने मुकाबला तगड़ा बना दिया है। खासकर बीजेपी की मजबूत किलों में शामिल बुधनी में, जहां भारत आदिवासी पार्टी यानी बाप और समाजवादी पार्टी के कैंडिडेट ने ना सिर्फ बीजेपी की बल्कि कांग्रेस के भी सारे सियासी गणित फेल कर दिए हैं।

यह भी पढ़ें : Face To Face Madhya Pradesh: टंगा पोस्टर ..बढ़ा विवाद! Indore में ‘गजवा ए हिंद’! सोची-समझी रणनीति के तहत मस्जिद पर लगे विवादित पोस्टर ? 

MP By-Election 2024 :  बुधनी उपचुनाव ना सिर्फ बीजेपी और शिवराज सिंह चौहान की साख का सवाल बना हुआ है। बल्कि कांग्रेस और पीसीसी चीफ जीतू पटवारी के लिए भी खुद को साबित करने का बड़ा मौका है, लेकिन बुधनी में बीजेपी और कांग्रेस की मुश्किलें समाजवादी पार्टी और भारत आदिवासी पार्टी के प्रत्याशियों ने बढ़ा दी हैं, क्योंकि बुधनी के 60 हजार गोंड, कोरकू, बारेला समाज के आदिवासी वोट हासिल करने के लिए भारत आदिवासी पार्टी ने युवा आदिवासी नेता साधना उईके को मैदान में उतार दिया है। समाजवादी पार्टी के टिकट पर कांग्रेस से बागी होकर चुनाव लड़ रहे अर्जुन आर्य ने भी 30 हजार यादव, 20 हजार मुसलमान,10 से 11 हजार जाट और 10 से 11 हजार मीणा वोटर्स को टारगेट कर बीजेपी कांग्रेस का सिरदर्द बढ़ा दिया है।

तो आदिवासी समाज से ताल्लुक रखने वाली भारत आदिवासी पार्टी की प्रत्याशी साधना उईके और जाट बिरादरी से आने वाले सपा प्रत्याशी अर्जुन आर्य का दावा है कि इस बार बुधनी में बड़ा उलटफेर होगा।

यह भी पढ़ें : CG Ki Baat: ‘क्राइम’ कैपिटल! जुबानी दंगल, राजधानी में बढ़ती वारदातों के लिए जिम्मेदार कौन..? देखें ये खास रिपोर्ट

MP By-Election 2024 :  सपा और बाप के प्रत्याशियों के मैदान में उतरने से बुधनी में मुकाबला तगड़ा हो चुका है। कांग्रेस से पूर्व मंत्री और किरार समाज से ताल्लुक रखने वाले राजकुमार पटेल को 30 हजार किरार वोटों के अलावा आदिवासी और अल्पसंख्यक वोटरों से बड़ी उम्मीद है। उधर बीजेपी का दावा है कि शिवराज सिंह चौहान का किला भेदने का माद्दा फिलहाल ना कांग्रेस कैंडिडेट रखता है ना ही दूसरा कोई कैंडिडेट कांग्रेस नेताओं का ये भी तर्क है कि भारत आदिवासी पार्टी और समाजवादी पार्टी के कैंडिडेट सिर्फ कांग्रेस को ही नुक्सान नहीं पहुंचाएंगे बल्कि बीजेपी को बड़ा डेंट देंगे।

फिलहाल बुधनी में किसका पलड़ा भारी है ये कहना मुश्किल है। टिकट कटने से नाराज़ बीजेपी के सीनियर लीडर्स ने शिवराज सिंह चौहान का साथ छोड़ने का मन बना लिया है, लेकिन शिवराज सिंह चौहान और उनके बेटे कार्तिकेय ने बीजेपी के लिए मोर्चा संभाला हुआ है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp