important points of BJP Candidate list

#SarkarOnIBC24: BJP की लिस्ट.. Congress में ट्विस्ट, एक क्लिक में जानें BJP की लिस्ट की बड़ी बातें

CG Urban Body Election 2025: बीजेपी ने आज 10 नगर निगमों के महापौर और नगर पालिक अध्यक्षों के प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए।

Edited By :  
Modified Date: January 26, 2025 / 11:23 PM IST
,
Published Date: January 26, 2025 11:23 pm IST

रायपुर : CG Urban Body Election 2025: छत्तीसगढ़ में चल रही निकाय चुनाव की हलचल के बीच बीजेपी ने आज 10 नगर निगमों के महापौर और नगर पालिक अध्यक्षों के प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए। खास बात ये है कि इसमें OBC फैक्टर और महिलाओं पर खासतौर पर फोकस किया। रायपुर से मीनल चौबे और बिलासपुर से पूजा विधानी को महापौर प्रत्याशी बनाया है।

यह भी पढ़ें: Global Investors Summit: सीएम यादव ने किया ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियों का मुआयना, कहा-मध्यप्रदेश के औद्योगिक विकास में सहयोगी होगा जापान  

CG Urban Body Election 2025: विधानसभा और लोकसभा के बाद निकाय चुनाव में भी बीजेपी ने बाजी मारी। सबसे पहले अपने उम्मीदवारों की लिस्ट फाइल कर जारी कर दी। बीजेपी की लिस्ट में नगर निगम के 10 महापौर और नगर पालिका के 47 अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों के नाम है। बात अगर बीजेपी के महापौर पद के प्रत्याशियों की करें.. तो रायपुर से मीनल चौबे, बिलासपुर से पूजा विधानी, दुर्ग से अलका बाघमार, राजनांदगांव से मधुसूदन यादव, धमतरी से जगदीश रामू रोहरा, जगदलपुर से संजय पांडेय, रायगढ़ से श्रीवर्धन चौहान, कोरबा से संजू देवी राजपूत, अंबिकापुर से मंजूषा भगत और चिरमिरी से राम नरेश राय को टिकट दिया गया है।

टिकट की घोषणा होते ही प्रत्याशियों के समर्थकों में जश्न का माहौल शुरू हो गया। राजनांदगांव नगर निगम महापौर के लिए बीजेपी ने मधुसूदन यादव को टिकट दिया, जिससे मधुसूदन यादव के समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। बीजेपी के अन्य महापौर पद के प्रत्याशियों की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। पार्टी के उन पर भरोसा जताने के लिए आभार जताया।

यह भी पढ़ें: Republic Day 2025: 26 जनवरी के मौके पर जगमगा उठी देश की प्रमुख इमारतें, देखें खूबसूरत दृश्य 

CG Urban Body Election 2025: बीजेपी की लिस्ट पर अगर नजर दौड़ाएं तो पार्टी ने जातीगत समीकरण साधने के साथ-साथ OBC वोटर और महिला फैक्टर का खासतौर पर ध्यान रखा है। बीजेपी ने 2 सामान्य सीटों पर भी OBC उम्मीदवार उतारे हैं। कुल 10 सीटों में महिला-पुरुष मिलाकर 4 सामान्य को मौका दिया है। बीजेपी की लिस्ट में 1 ठाकुर, 2 ब्राह्मण, 1 यादव, 1 कुर्मी, 1 कलार, 1 ट्राइबल, 1 सतनामी, 1 सिंधी, 1 ओबीसी एल पद्मजा तेलुगु शामिल है।

बीजेपी ने इससे पहले शनिवार को ही 47 नगर पालिका अध्यक्ष के लिए प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी थी। रायपुर शहर की माना नगर पंचायत से अध्यक्ष पद के लिए संजय यादव को प्रत्याशी बनाया था।

यह भी पढ़ें: CG Congress mayor candidates list: कांग्रेस ने तय किए महापौर प्रत्याशियों के नाम, यहां देखें संभावित उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट 

CG Urban Body Election 2025: बीजेपी प्रत्याशियों की लिस्ट जारी होने के बाद नाराजगी भी सामने आने लगी है। अभनपुर नगर पालिका में प्रत्याशी चयन को लेकर शिकायत करने पार्टी कार्यकर्ता बीजेपी प्रदेश कार्यालय पहुंच गए। प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव से मुलाकात की। बताया जा रहा है कि कार्यकर्ता परिवारवाद को लेकर नाराज थे।एक ही परिवार के चार लोगो को अध्यक्ष और वार्ड पार्षद का टिकट देने के आरोप लगाए और प्रत्याशी पर दोबारा विचार करने की मांग की। बीजेपी जहां प्रत्याशियों के नाम फाइनल होने को लेकर उत्साहित है और कांग्रेस पर निशाना साध रही है, तो वहीं कांग्रेस पलटवार कर रही है।

छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए 20 जनवरी को आचार संहिता लागू हुई थी। 22 जनवरी से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हुई, तो वहीं 28 जनवरी नामांकन की आखिर तारीख है। राज्य के 10 निकायों.. 49 नगर पालिका परिषद और 114 नगर पंचायतों में चुनाव हो रहे हैं जहां एक ही फेज पर 11 फरवरी को वोटिंग होगी, जबकि 15 फरवरी को रिजल्ट घोषित किए जाएंगे।

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers