#SarkarOnIBC24 : BJP ने खेला दांव, Congress में सस्पेंस बरकरार, प्रत्याशी के नाम पर अंतिम मुहर लगने का इंतजार

Raipur South Assembly By-Election 2024 : छत्तीसगढ़ में रायपुर दक्षिण को लेकर सियासी पारा हाई है। बीजेपी ने दक्षिण के किले को अपने पास रखने

  •  
  • Publish Date - October 21, 2024 / 10:54 PM IST,
    Updated On - October 21, 2024 / 10:54 PM IST

रायपुर : Raipur South Assembly By-Election 2024 : छत्तीसगढ़ में रायपुर दक्षिण को लेकर सियासी पारा हाई है। बीजेपी ने दक्षिण के किले को अपने पास रखने सुनील सोनी पर दांव खेलकर सीट पर जीतने का प्लान बना रही है। चुनाव की कमान सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने अपने हाथ में ले ली है। 25 अक्टूबर को सुनील सोनी के नामांकन रैली के दौरान शक्ति प्रदर्शन की तैयारी भी है। दूसरी तरफ कांग्रेस अब तक अपने प्रत्याशी का नाम भी फाइनल नहीं कर पाई है। कांग्रेस दावेदारों को आलाकमान से प्रत्याशी के नाम पर अंतिम मुहर लगने का इंतजार है।

यह भी पढ़ें : CG Ki Baat: आंकड़े Vs पैंतरे.. उपचुनाव जिताएगा कौन? दक्षिण में इस बार किसका होगा मंगल? देखें ये खास रिपोर्ट

Raipur South Assembly By-Election 2024 : रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट दशकों से बीजेपी का गढ़ है, लेकिन उपचुनाव को बिल्कुल भी हल्के में नहीं ले रही। सुनील सोनी को प्रत्याशी बनाने के साथ पार्टी काम में जुट गई है। खुद बृजमोहन अग्रवाल ने इसकी कमान संभाल ली है। सोमवार को एकात्म परिसर में पार्टी नेताओं की बैठक हुई। चुनाव प्रभारी मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने उपचुनाव की रणनीति बनाई। इससे पहले बृजमोहन अग्रवाल ने विधायकों की बैठक ली। प्रत्याशी सुनील सोनी के पक्ष में माहौल बनाने के लिए रायपुर दक्षिण के मंडलों की कमान सौपी। इसके तहत विधायक पुरंदर मिश्रा को सिविल लाइंस, मोतीलाल साहू को पुरानी बस्ती, राजेश मूणत को लाखे नगर मंडल, केदार गुप्ता और अवधेश जैन को सदरबाजार मंडल का प्रभार सौंपा गया है।

बीजेपी उम्मीदवार सुनील सोनी 23 अक्टूबर को मुहुर्त वाला नामांकन दाखिल करेंगे। जबकि 25 नवंबर को शक्ति प्रदर्शन के साथ दूसरी बार नामांकन दाखिल करेंगे।बीजेपी जहां रायपुर दक्षिण सीट पर जीत को लेकर आश्वस्त है तो कांग्रेस भी बीजेपी को कड़ी टक्कर देने की बात कह रही है।

यह भी पढ़ें : Face To Face Madhya Pradesh: बंद..बयान..बवाल..’लव जिहाद’ पर उबाल, क्या मध्यप्रदेश में लव जिहाद का जाल वाकई फैल रहा है? 

Raipur South Assembly By-Election 2024 : रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव सिर्फ बीजेपी के लिए ही अहम नहीं है। बल्कि सांसद बृजमोहन की साख का भी सवाल बन गया है। दो दशक से ज्यादा समय से बृजमोहन इस सीट से चुनाव जीतते आ रहे हैं। ऐसे में उनके सामने सुनील सोनी के जीत के मार्जिन को बड़ा करने की चुनौती है तो दूसरी तरफ कांग्रेस के पास खोने के लिए कुछ नहीं है। वो बीजेपी का किला भेदना और उसकी राह मुश्किल बनाना चाहती है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp