रायपुर : CG News: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती को बीजेपी ने आज देशभर में सुशासन दिवस के रूप में मनाया, तो छत्तीसगढ़ में बीजेपी वायपेयी की यादों को संजोने में जुट गई। प्रदेश की सभी 187 नगरीय निकायों में अटल परिसर का भूमिपूजन किया गया। बीजेपी इसे लेकर उत्साहित है तो वहीं कांग्रेस इस पर होने वाले खर्चे पर सवाल खड़े कर रही है। दोनों दलों में अटल परिसर पर बयानबाजी तेज है।
CG News: छत्तीसगढ़ को राज्य बनाने का श्रेय पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को जाता है। बीजेपी खुलकर ये बात कहती आई है और इसका श्रेय अपनी पार्टी को देती रही है। वाजपेयी की 100वीं जयंती के मौके पर पार्टी ने छत्तीसगढ़ के सभी 187 नगरीय निकायों में अटल परिसर की आधारशिला रखी। जहां वाजपेयी की स्मृतियों और पीएम के रूप में उनके उल्लेखनीय कार्यों को सहेजा जाएगा। जिनके तहत साय सरकार अटल परिसर के निर्माण के लिए हर नगर निगम को 50 लाख रुपए देगी नगर पालिका को 30 लाख और नगर पंचायत को 20 लाख रुपए का अनुदान मिलेगा। नगरीय प्रशासन विभाग अटल परिसर के लिए सभी निकायों को 46 करोड़ 60 लाख रुपए की अनुदान राशि जारी करेगा। 14 नगर निगम, 50 नगर पालिका तथा 123 नगर पंचायत इसमें शामिल हैं।
CG News: बीजेपी जहां अटल परिसर को साकार रूप देने में जुट गई है, तो कांग्रेस इसे फिजूलखर्ची बताकर तंज कस रही है। कांग्रेस के आरोप पर बीजेपी नेता भी चुप नहीं बैठे। कांग्रेस को उनके 5 साल के काम की याद दिलाकर पलटवार किया।
भारत की सियासत में व्यक्ति पूजा कोई नई बात नहीं है। कांग्रेस दशकों तक गांधी-नेहरू परिवार के नाम को भुनाती रही और स्मारकों के निर्माण में भी पीछे नहीं रही। बीजेपी भी अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृतियों को स्थायी रूप देना चाह रही है। खासकर छत्तीसगढ़ के गठन में वाजपेयी की जो महत्वपूर्ण भूमिका रही। उसे कोई भी नेता और पार्टी नकार नहीं सकती।