रायपुर : Bastar Band News : OBC आरक्षण को लेकर छत्तीसगढ़ का बस्तर आज बंद रहा। पिछड़ा वर्ग समाज ने आरक्षण प्रक्रिया के विरोध में इसका आव्हान किया। बंद का पूरे संभाग में व्यापक असर देखने को मिला।
Bastar Band News : जगदलपुर, कोंडागांव, कांकेर और सुकमा में कहीं 27 फीसदी आरक्षण की मांग को लेकर रैली निकाली गई है तो कही आरक्षण की मौजूदा प्रक्रिया के खिलाफ नाराजगी जताते हुए सभा हुई। बंद के दौरान शहर के बाजार आमतौर पर बंद रहे कहीं व्यापक तो कहीं इसका मुलाजुला असर देखने को मिला। दरअसल छत्तीसगढ़ में चंद महीनों में निकाय और पंचायत चुनाव होने हैं। जिसके लिए आरक्षण की प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है। जिसमें पिछड़ा वर्ग समाज की सीटों का कोटा घट गया है। इसी के विरोध में आज बंद का आव्हान किया गया। वहीं इस पर सियासी बयानबाजी भी खूब हो रही है। कांग्रेस सरकार पर निशाना साध रही तो वहीं सरकार सुप्रीम कोर्ट के आदेश का हवाला दे रही है।