Battle over OBC reservation, reservation reduced… political tension increased

#SarkarOnIBC24 : OBC आरक्षण पर रण, घटा रिजर्वेशन.. बढ़ी सियासी टेंशन

Bastar Band News : OBC आरक्षण को लेकर छत्तीसगढ़ का बस्तर आज बंद रहा। पिछड़ा वर्ग समाज ने आरक्षण प्रक्रिया के विरोध में इसका आव्हान किया।

Edited By :  
Modified Date: December 30, 2024 / 11:34 PM IST
,
Published Date: December 30, 2024 11:34 pm IST

रायपुर : Bastar Band News : OBC आरक्षण को लेकर छत्तीसगढ़ का बस्तर आज बंद रहा। पिछड़ा वर्ग समाज ने आरक्षण प्रक्रिया के विरोध में इसका आव्हान किया। बंद का पूरे संभाग में व्यापक असर देखने को मिला।

Bastar Band News : जगदलपुर, कोंडागांव, कांकेर और सुकमा में कहीं 27 फीसदी आरक्षण की मांग को लेकर रैली निकाली गई है तो कही आरक्षण की मौजूदा प्रक्रिया के खिलाफ नाराजगी जताते हुए सभा हुई। बंद के दौरान शहर के बाजार आमतौर पर बंद रहे कहीं व्यापक तो कहीं इसका मुलाजुला असर देखने को मिला। दरअसल छत्तीसगढ़ में चंद महीनों में निकाय और पंचायत चुनाव होने हैं। जिसके लिए आरक्षण की प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है। जिसमें पिछड़ा वर्ग समाज की सीटों का कोटा घट गया है। इसी के विरोध में आज बंद का आव्हान किया गया। वहीं इस पर सियासी बयानबाजी भी खूब हो रही है। कांग्रेस सरकार पर निशाना साध रही तो वहीं सरकार सुप्रीम कोर्ट के आदेश का हवाला दे रही है।

यह भी पढ़ें : ISRO Spadex Mission Launch: इसरो ने फिर रचा एक नया इतिहास, लॉन्च किया स्पेडेक्स मिशन, कई मायनों में है खास 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers