नई दिल्ली : CM Himanta Biswa Sarma Statement : असम विधानसभा में नमाज पर मिलने वाले ब्रेक पर ऑफिशियल फुल स्टाप लगने से सियासी संग्राम छिड़ गया है। अपने बयानों से चर्चित रहने वाले असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा लगातार ऐसे फैसले ले रहे हैं। जिसके चलते वे मीडिया की सुर्खियों में बने हुए हैं। चाहे पहले उनका असम को मियां भूमि न बनने देने का दावा हो या फिर बूथों में डेमोग्राफी चेंज को लेकर श्वेत पत्र लाने की बात हो। शुक्रवार को असम विधान सभा में जुम्मे की नमाज पर मिलने वाले 2 घंटे के ब्रेक को समाप्त करना हो। हिमंता के इन फैसलों से देश का सियासी पारा हाई हो गया है।
अपने इस फैसले से सीएम हिमंता विपक्ष के निशाने पर आ गए हैं। उनके फैसले से जहां असम के विपक्षी दल नाराज हैं तो वहीं कांग्रेस से लेकर नेशनल कॉन्फ्रेंस की प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं और बीजेपी उनके फैसले को सही ठहरा रही है।