#SarkarOnIBC24 : ED एक्शन पर टशन.. चुनावी कनेक्शन, Kawasi Lakhma की सफाई.. सियासत गरमाई

ED Raid in CG : कवासी लखमा और उसके करीबियों पर हुई ED की कार्रवाई भले खत्म हो गई है, लेकिन इस घटना ने सियासत के एक नए चैप्टर को खोल दिया है।

  •  
  • Publish Date - December 29, 2024 / 11:07 PM IST,
    Updated On - December 29, 2024 / 11:07 PM IST

रायपुर : ED Raid in CG : कवासी लखमा और उसके करीबियों पर हुई ED की कार्रवाई भले खत्म हो गई है, लेकिन इस घटना ने सियासत के एक नए चैप्टर को खोल दिया है। कांग्रेस इसकी टाइमिंग पर सवाल उठा रहे है। इसे निकाय और पंचायत चुनाव से जोड़ रही है, तो बीजेपी शराब घोटाले की निष्पक्ष जांच और दोषियों पर सख्त एक्शन का दावा कर रही है।

छत्त्तीसगढ़ में 2 हजार करोड़ के शराब घोटाले की गूंज रविवार को भी सुनाई दी। ED की कार्रवाई के बाद सबकी नजर इस बात पर थी की कवासी लखमा ED के छापों पर क्या सफाई देते हैं। लखमा कांग्रेस सरकार में आबकार मंत्री थे। उसी दौरान शराब घोटाला हुआ था। कई रसूखदार लोगों और सरकारी अधिकारियों के नाम सामने आए थे, जिनमें से कई जेले में है। लखमा ने ED के छापों को राजनीति से प्रेरित बताया। जिस पर डिप्टी सीएम साव ने पलटवार किया।

यह भी पढ़ें : CG PHQ Anil Singh Suicide: PHQ इंस्पेक्टर सुसाइड मामले में बड़ा खुलासा.. मृतक अनिल सिंह ने की थी थाने में शिकायत.. हुई थी गली-गलौच और मारपीट..

ED Raid in CG :  कवासी लखमा बार-बार खुद को घोटाले के लिए बेकसुर और अनजान बताते रहे जबकि AP त्रिपाठी को मास्टरमाइंड। लखमा की इस सफाई पर अरुण साव ने आड़े हाथ लिया।

ED के छापों पर कांग्रेस के कई नेताओं ने भी सवाल उठाए। इसे राजनीति से प्रेरित बताया और टाइमिंग पर सवाल उठाकर। नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव से जोड़ा।

कांग्रेस नेताओं ने जब ED की कार्रवाई को चुनाव से जोड़ा तो गृहमंत्री विजय शर्मा ने भी पलटवार किया।

यह भी पढ़ें : Sakti News: एक साथ 250 परिवारों ने की घर वापसी, इस भाजपा नेता ने लोगों के पैर धोकर और तिलक लगाकर हिन्दू धर्म में कराई वापसी  

ED Raid in CG : छत्तीसगढ़ के चर्चित 2000 करोड़ के शराब घोटाला केस में ED ने शनिवार को कई जगहों पर 15 घंटे तक छापेमारी की थी। इसमें पूर्व मंत्री कवासी लखमा.. सुकमा में उनके बेटे हरीश लखमा और उनसे जुड़े कई लोगों के ठिकाने पर रेड हुई थी। ED ने कैश, दस्तावेज, मोबाइल समेत कई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जब्त किए थे। पूर्व मंत्री कवासी लखमा पर आरोप है कि उन्हें शराब घोटाले से हर महीने 50 लाख रुपए कमीशन दिया जाता था। हालांकि इसमें कितनी सच्चाई है ये तो जांच पूरी होने के बाद ही साफ होगा। फिलहाल ED ने लखमा और उनके बेटे हरीश को सोमवार को पूछताछ के लिए भी बुलाया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp