छिंदवाड़ा : Amarwara By-Election Result 2024: अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव का कल परिणाम आने वाला है। सरकार की सेहत पर तो इसका असर नहीं पड़ने वाला है। लेकिन लोकसभा चुनाव के बाद छिंदवाड़ा की जनता के मूड को भांपने के ये बढ़िया पैमाना साबित हो सकता है। वहीं इस सीट के नतीजे से ये भी साफ होगा कि अमरवाड़ा में भी कमल खिलने जा रहा है या फिर कांग्रेस अपना वजूद कायम रख पाती है।
देश की सियासत में कई चुनाव ऐसे हुए जिनके नतीजे दूरगामी साबित होते हैं। मध्यप्रदेश की अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर हुआ उपचुनाव ऐसा ही चुनाव है। 13 जुलाई को जब इसके नतीजे आएंगे, तो ये बीजेपी और कांग्रेस के लिए कई संदेश लेकर आएंगे। जिन हालत में ये सीट खाली हुई और उपचुनाव से पहले जो सियासी उठापटक देखने को मिली। उस पर जनता अपना फैसला सुनाने जा रही है।
बीजेपी के कमलेश शाह अगर अपनी जीत दोहरा पाते हैं तो उनके दलबदल को जनता की स्वीकृति मानी जाएगी। बीजेपी का मनोबल बढ़ेगा और सीएम मोहन यादव के लिए भी ये बड़ी उपलब्धि होगी।
कांग्रेस के लिए संजीवनी की काम करेगा छिंदवाड़ा गवां चुकी कांग्रेस अमरवाड़ा सीट बचा लेगी। पूर्व सीएम कमलनाथ की छिंदवाड़ा में खोई साख लौटेगी। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी को भी ये जीत संबल देगी।
यही वजह है कि कांग्रेस और बीजेपी दोनों पार्टियों के लिए इस सीट पर लड़ाई साख की लड़ाई बन गई है। दोनों पार्टियों के जीत के अपने-अपने दावे हैं।
अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव में 9 प्रत्याशी मैदान में हैं। मुख्य मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी के बीच है। वहीं गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के देव रावेन भिलावी ने मुकाबले को त्रिकोणीय बना दिया है। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी एक बार अमरवाड़ा से जीत चुकी है। ऐसे में उसे हल्के में नहीं लिया जा सकता। तो सवाल ये है कि 13 जुलाई को जब नतीजे आएंगे तो ये साफ हो जाएगा कि जनता ने दरबदल के खिलाफ अपना फैसला सुनाया है या फिर उसके पक्ष में या फिर तीसरा मोर्चा अपना दम दिखाने में सफल हो पाता है।