MP Politics News
भोपाल : MP Politics News : धनतेरस के साथ ही रोशनी के त्योहार दीवाली की शुरूआत हो गई। लोग खरीदारी में व्यस्त हैं और धूमधाम से दीवाली मनाने की तैयारी कर रहे हैं। लेकिन इसी बीच मध्यप्रदेश के कई शहरों में बजरंग दल की ओर से लगाए एक पोस्टर ने बड़े विवाद को जन्म दे दिया। इस पोस्टर ने यूपी में कांवड़ यात्रा के दौरान खड़े हुए नेमप्लेट विवाद की याद ताजा करा दी। विवाद इतना ज्यादा बढ़ा की कांग्रेस और बीजेपी आमने-सामने हो गए। इस पोस्टर के जरिए हिंदुओं से ये अपील की जा रही है कि आप दीवाली की खरीददारी केवल हिंदू दुकानदारों से करें। कांग्रेस जहां इसके विरोध में है और सरकार पर सवाल उठा रही है, तो वहीं बीजेपी ने ऐसे पोस्टर का समर्थन कर दिया है।
MP Politics News : धनतेरस की सुबह राजधानी भोपाल के लोग जब अपने घरों से निकले तो कई चौक-चौराहों पर बजरंग दल के लगाए इन पोस्टर्स को देककर हैरान रह गए। पोस्टर पर लिखा है ‘अपना त्योहार..अपनों से व्यवहार’, ‘दीपावली की खरीदी उनसे करें जो आपकी खरीदी से दीपावली मना सके’, यानी इशारा साफ है। दीपावली की खरीदारी सिर्फ हिंदू दुकानदारों से ही करने की अपील की जा रही है। बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के नेता सिर्फ इशारा ही नहीं कर रहे बल्कि ये बात खुलकर कह भी रहें है।
जब ये पोस्टर सोशल मीडिया में वायरल होने लगे तो इसने चंद महीने पहले यूपी में सामने आए कांवड़ यात्रा नेमप्लेट विवाद की याद ताजा करा दी। जब यात्रा की पवित्रता के लिए दुकानदारों को अपना नाम दुकान के बाहर लगाने के लिए मजबूर किया गया था। जब ये पोस्टर विवाद बढ़ा तो इस पर सियासी बयानबाजी भी शुरू हो गई।
MP Politics News : बजरंग दल की ओर से ये पोस्टर सिर्फ भोपाल मे ही नहीं लगाए गए। बल्कि कई और शहरों में भी देखने को मिल रहे हैं। खास बात ये है कि सीएम मोहन यादव ने दिवाली के मौके पर लोगों से अपने घरों के आसपास की दुकानों से खरीदारी की अपील की थी। CM मोहन हर कार्यक्रम के बाद स्थानीय दुकानों पर जाकर खुद खरीदारी कर इसकी पहल भी करते दिखे थे। बजरंग दल ने CM मोहन की अपील को अलग ही रंग देने की कोशिश की है। अब ये देखना होगा कि सरकार और प्रशासन इस पर कोई एक्शन लेता है या इसकी अनदेखी कर दी जाती है।