नई दिल्ली: 2024 का चुनावी संग्राम अब अपने आखिरी दौर में पहुंच चुका है। 1 जून का आखिरी दौर की वोटिंग है, लेकिन पहले चरण से शुरू हुआ जुबानी हमलों का दौर आखिरी दौर तक आते-आते और तीखा हो गया। अब दोनों ओर से हार-जीत के जोरदार दावों हो रहे हैं। वहीं मंगलसूत्र, मुसलमान, मटन और मुजरा से होते हुए अब बात महबूबा तक आ पहुंची है। आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने इंडी गठबंधन की जीत और भाजपा की हार का दावा करते हुए कहा कि पीएम मोदी ये चुनाव अपनी तीन मेहबूबा के चलते हार रहे हैं तो पीएम ने भी विपक्षी गठबंधन को चेतावनी भरे अंदाज में जवाब दिया कि ‘मैंने मुंह खोला तो 7 पीढ़ी के पाप खोल दूंगा’
लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण का मतदान 1 जून को होना है। अंतिम चरण के मतदान के लिए सभी पार्टी के दिग्गजों ने ताबड़तोड़ चुनावी प्रचार कर पूरी ताकत झोंक दी। वहीं मतदान का अंतिम दौर आते-आते सियासी दलों की ओर से हार-जीत के दावे भी जमकर हो रहे हैं। चुनाव प्रचार दौरान आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने इंडिया गठबंधन की जीत का दावा किया और भाजपा की हार की भविष्यवाणी करते हुए पीएम मोदी को लेकर बड़ा बयान दे दिया। तेजस्वी यादव ने ये भी बताया है कि पीएम मोदी लोकसभा चुनाव क्यों हार रहे हैं।
इधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी पंजाब के होशियारपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित करने के दौरान विपक्षी नेताओं के जुबानी हमले पर चेतावनी भरे लहजे जोरदार जवाब दिया। तेजस्वी यादव के बयान पर सियासी संग्राम छिड़ गया है। देश के साथ ही प्रदेश में भी तेजस्वी के बयान पर वार-पलटवार शुरू हो गया है।
तेजस्वी यादव इससे पहले लंच पॉलिटिक्स के जरिए भी भाजपा पर निशाना साधते नजर आए थे, उस वक्त उनके साथ कांग्रेस सांसद राहुल गांधी भी मौजूद थे। तब भी इन नेताओं ने औपचारिक बातचीत में अपनी जीत और भाजपा की हार की जिक्र किया था। (बातचीत का एंबियंस लगाएं) वहीं पीएम मोदी समेत तमाम भाजपा के दिग्गज नेता भी लगातार एनडीए की हैट्रिक लगने का दावा कर रहे हैं। इन सारे दावे और बयानों के बीच अब सभी को 4 जून का इंतजार है, जब जनता का फैसला आएगा और ये तय हो जाएगा कि किसके दावे में कितना दम है और किसके दावों की निकल रही है हवा।