Meenal Choubey is New Mayor of Raipur

#SarkarOnIBC24: 15 साल बाद रायपुर में खिला कमल, जनता ने Meenal Choubey को चुना अपना महापौर

Raipur Nikay Chunav Result 2025: रायपुर नगर निगम में जनता ने बीजेपी की मीनल चौबे की ताजपोशी की है। बीजेपी की इस जीत के पीछे क्या वजह रही।

Edited By :  
Modified Date: February 15, 2025 / 11:50 PM IST
,
Published Date: February 15, 2025 11:35 pm IST
HIGHLIGHTS
  • छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनावों के परिणाम आ चुके हैं।
  • जनता ने साफ कर दिया है कि उन्हें नगर में किसकी सरकार चाहिए।
  • रायपुर नगर निगम में जनता ने बीजेपी की मीनल चौबे की ताजपोशी की है।

रायपुर: Raipur Nikay Chunav Result 2025: नगरीय निकाय चुनावों के परिणाम आ चुके हैं। जनता ने साफ कर दिया है कि उन्हें नगर में किसकी सरकार चाहिए। रायपुर नगर निगम में जनता ने बीजेपी की मीनल चौबे की ताजपोशी की है। बीजेपी की इस जीत के पीछे क्या वजह रही।

लोकसभा चुनाव के बाद विधानसभा और अब नगरीय निकाय चुनावों में भी बीजेपी की बड़ी जीत। छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने कमाल करते हुए हर तरफ कमल खिला दिया है। जिस रायपुर नगर निगम में बीजेपी 15 सालों से बाहर थी। उसमें इस बार बीजेपी ने परचम लहराते हुए कांग्रेस को बाहर कर दिया है। बीजेपी प्रत्याशी मीनल चौबे ने बड़ी जीत हासिल की और कांग्रेस की दीप्ती दुबे को निराशा हाथ लगी।

यह भी पढ़ें: Shahar Sangram: शहर-शहर ‘कमल’..,सांय-सांय जनादेश! रिजल्ट पर दिग्गजों से सीधे सवाल.. 

Raipur Nikay Chunav Result 2025:  ये सिर्फ मीनल चौबे की जीत नहीं, इसके पीछे कई दिग्गजों की रात दिन की मेहनत थी, जिसमें खुद सीएम साय और डिप्टी सीएम अरुण साव के साथ बीजेपी विधायक राजेश मूणत, सुनील सोनी और बीजेपी के कार्यकर्ताओं खूब ताकत झोंकी।

बीजेपी अपनी जीत के पीछे केंद्र और राज्य सरकार पर जनता का भरोसा बता रही है, तो ये जीत ये भी साफ कर रही है कि जनता ने नगर निगम में कांग्रेस के 15 सालों के नकार दिया है। ऐसे में कांग्रेस को अब मंथन की जरुरत है कि वो इन 15 सालों के विकास में कहां चूक गई कि जनता जनार्दन ने हाथ से हाथ बढ़ाते हुए..कमल खिलाया।