AAP MP targets 'Aatishi'

#SarkarOnIBC24 : AAP सांसद के निशाने पर ‘आतिशी’, CM हाउस के बाहर छिड़का ‘काला पानी’

Swati Maliwal Vs CM Atishi : दिल्ली में 2025 में होने वाले चुनावों की सुगबुगाहट के बीच आम आदमी पार्टी लगातार अपनों के निशाने पर है।

Edited By :  
Modified Date: November 2, 2024 / 11:48 PM IST
,
Published Date: November 2, 2024 11:48 pm IST

नई दिल्ली : Swati Maliwal Vs CM Atishi : दिल्ली में 2025 में होने वाले चुनावों की सुगबुगाहट के बीच आम आदमी पार्टी लगातार अपनों के निशाने पर है। आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने शनिवार को दिल्ली CM आवास पहुंची और इस दौरान वो अपने साथ बोतल में काला पानी लेकर पहुंचीं। उन्होंने मुख्यमंत्री आतिशी के आवास के बाहर काले पानी को छिड़का और बोतल गेट के पास रखी। इस दौरान उन्होंने दिल्ली में खराब पानी को लेकर CM आतिशी और केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने मुख्यमंत्री को चेतावनी देते हुए कहा कि कि ये तो बस एक सैंपल था, अगर 15 दिन के अंदर CM पूरी दिल्ली की पानी सप्लाई ठीक नहीं करती हैं तो मैं एक पूरा टैंकर भर पानी लेकर आऊंगी।

इतना ही नहीं आगे उन्होंने बेहद तल्ख अंदाज में कहा कि – जो पानी CM को दिया है, वो इस पानी से नहा सकती हैं, इस पानी को पी सकती हैं या अपने पापों को धो सकती हैं ? छठ पूजा आ रही है। आज गोवर्धन पूजा थी, कल दिवाली थी और दिल्ली का ये हाल है। कौन इस पानी को पीकर जिंदा रह सकता है? मुख्यमंत्री जल मंत्री भी हैं। क्या उनका काम सिर्फ हर दिन 10 प्रेस कॉन्फ्रेंस करके मजाक उड़ाना है?”

यह भी पढ़ें : #SarkarOnIBC24 : झारखंड में ‘प्रण’, MP-CG में ‘रण’! ‘लाडली’, ‘महतारी’ के बाद ‘गोगो दीदी’

Swati Maliwal Vs CM Atishi : आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल शनिवार को दिल्ली CM आवास पहुंची। मालीवाल अपने साथ बोतल में काला पानी लेकर पहुंचीं थीं। उन्होंने घर के बाहर पानी को छिड़का और बोतल गेट के पास रख दी।

मालीवाल ने कहा- यह वही काला पानी है जो दिल्ली की जनता पी रही है। उन्हें (सीएम) कोई शर्म नहीं है। क्या दिल्ली में रहने वाले ये दूषित पानी पिएंगे। ये दिल्ली सरकार की नल से कोका-कोला की स्कीम है।

मैंने मुख्यमंत्री को चेतावनी दी है कि ये तो बस एक सैंपल था। अगर 15 दिन के अंदर वो पूरी दिल्ली की पानी सप्लाई ठीक नहीं करती हैं तो मैं एक पूरा टैंकर भर पानी लेकर आऊंगी।

मालीवाल बोलीं- सीएम इस काले पानी से नहाएं, या पाप को धोएं स्वाति मालीवाल ने कहा, सागरपुर, द्वारका के लोगों ने मुझे फोन किया था और वहां की स्थिति बहुत खराब है। मैं एक घर में गई और वहां काला पानी सप्लाई हो रहा था। मैंने उस काले पानी को एक बोतल में भरा और मैं उस पानी को यहां, मुख्यमंत्री आवास पर लेकर आई। 2015 से हम सुन रहे हैं कि अगले साल सब ठीक हो जाएगा।

मैंने जो पानी उन्हें दिया है, वो इस पानी से नहा सकती हैं, इस पानी को पी सकती हैं या अपने पापों को धो सकती हैं। छठ पूजा आ रही है। आज गोवर्धन पूजा थी, कल दिवाली थी और दिल्ली का ये हाल है। कौन इस पानी को पीकर जिंदा रह सकता है? मुख्यमंत्री जल मंत्री भी हैं। क्या उनका काम सिर्फ हर दिन 10 प्रेस कॉन्फ्रेंस करके मजाक उड़ाना है?”

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers