रायपुर : CG Conversion News : धमतरी जिले से एक ऐसी खबर आई जहां धर्मांतरण के चलते नौबत सुसाइड तक जा पहुंची। एक युवक ने अपने ससुराल पक्ष के धर्मांतरण के दबाव से तंग आकर फांसी लगाकर जान दे दी। खुदकुशी से पहले युवक ने अपने वॉट्स एप स्टेटस पर सुसाइड नोट लगाया जिससे इसका खुलासा हुआ। इस मामले ने सियासी रंग भी ले लिया।
CG Conversion News : ”मैं अपनी बीबी से परेशान हो गया हूं। मेरे को धर्म परिवर्तन के लिए बहुत परेशान करती है। ईशा मसीह, ईशा मसीह करके मेरे को रात भर परेशान करती है। ससुराल जाता हूं तो उसकी मां बड़ी बहन, छोटी बहन सब मुझे धर्म परिवर्तन के लिए बहुत परेशान करते हैं। बोलते हैं तू आ जा फिर तेरे मां-बाप को भी मना लेंगे।
धमतरी के पाटियाडीह गांव के रहने वाले लीनेश साहू के वॉट्सएप स्टेटस की ये चंद लाइने हैं। जिसमें लीनेश ने खुदकुशी से पहले अपना दर्द बयां किया था।लीनेश साहू टेलरिंग का काम करता था। बुधवार की सुबह उसका शव परिजनों को फांसी के फंदे से लटका मिला। लीनेश के वॉट्स एप स्टेटस से समझा जा सकता है कि लीनेश पर हिंदू धर्म छोड़कर ईसाई धर्म अपनाने का कितना दबाव था। जिसके आगे वो नहीं झुका लेकिन जिंदगी को अलविदा जरुर कह गया। पुलिस ने लीनेश की पत्नी समेत सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
CG Conversion News : छत्तीसगढ़ के आदिवासी इलाकों में धर्मांतरण कई नई बात नहीं ये बेहद संवेदनशील मुद्दा है। प्रदेश में सरकार किसी भी पार्टी की रहे इस पर सियासत गरमाए रहती है। धमतरी की ताजा घटना पर भी कांग्रेस और बीजेपी में जुबानी जंग छिड़ गई।
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में इससे पहले एक ही महीने में धर्म परिवर्तन के 3 केस सामने आए थे। इसके पीछे माना गया था कि कोई बड़े स्तर पर रैकेट काम कर रहा है। हालांकि इसकी सच्चाई कभी सामने नहीं आई, लेकिन धमतरी के लीनेश साहू के केस से साफ संकेत मिल रहा है कि कोई गिरोह जरुर है जो धर्मांतरण के लिए संगठित रूप से काम कर रहे है। आरोपियों से पूछताछ में इससे जुड़े सुराग जरुर सामने आएंगे। ऐसी उम्मीद की जा सकती है।