भोपाल : Ladli Behna Yojana In MP: मध्यप्रदेश की लाडली बहना योजना ने बीजेपी की फिर सरकार बनाई लेकिन नए साल में अभी तक बहनों के खाते में राशि नहीं आई है और अबकी बार से 1 लाख 63 हजार महिलाओं को इस योजना की राशि नहीं मिलेगी। विपक्ष कहता है ये योजना बंद करने की शुरूआत है तो सरकार सफाई दे रही है कि ये सब वैरिफिकेशन के बाद प्रक्रिया का हिस्सा है।
Ladli Behna Yojana In MP: 2025 को शुरू हुए 10 दिन बीत चुके हैं, लेकिन महिलाओं का इंतजार अभी भी बाकी है। बहनों को इंतजार है नए साल की पहली लाडली बहना योजना की किश्त का, लेकिन खबर है कि लाड़ली बहना की 1 लाख 63 हजार महिलाओं को इस बार 1250 रुपए की किश्त नहीं मिलेगी। इसके पीछे योजना के नियम और शर्तों को आधार बताया जा रहा है। जिसके चलते ये महिलाएं अपात्र हो गई हैं। इसकी जानकारी सामने आते ही मामले ने सियासी तूल पकड़ लिया।
पूर्व सीएम कमलनाथ ने X पर लिखा, ऐसा लगता है कि भाजपा लाड़ली बहना योजना समाप्त करना चाहती है। चुनाव से पहले जो भाजपा लाड़ली बहनों को 3 हज़ार रुपया प्रतिमाह देने का वादा कर रही थी अब 1.63 लाख बहनें इस योजना से बाहर कर दी गई है। वहीं सम्मान राशि बढ़ाने की जगह लगातार लाड़ली बहनों की संख्या घटाई जाने लगी है।
Ladli Behna Yojana In MP: महिला एवं बाल विकास विभाग के मुताबिक योजना के लिए पात्र 1.26 करोड़ महिलाओं में से 1 लाख 63 हजार महिलाओं की उम्र या तो 60 साल से ऊपर हो चुकी है या फिर उनका निधन हो गया है। जिसके चलते उनके नाम सूची से हटाए गए हैं। CM मोहन यादव ने भी कमलनाथ के आरोप पर पलटवार किया कि योजना जारी रहेगी और अपात्र हुई महिलाओं को दूसरी योजना का लाभ दिया जाएगा।
मध्यप्रदेश में लाडली बहना योजना की शुरुआत साल 2023 में मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले की गई थी। तब से अब तक इसकी 19 किश्तें जारी हो चुकी हैं। पात्रों को 20वी किश्त का इंतजार है। बहरहाल लाडली बहना योजना को लेकर कौन सच बोल रहा और कौन झूठ..ये तो जनता ही तय करे।