टेस्ट और हेल्थ दोनों में फिट हैं ये लेटेस्ट जूसर, जानिए इनकी खूबियां और प्राइस

टेस्ट और हेल्थ दोनों में फिट हैं ये लेटेस्ट जूसर, जानिए इनकी खूबियां और प्राइस

  •  
  • Publish Date - January 15, 2019 / 06:16 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 06:06 AM IST

Top 5 Juicer In India 2019 – बिजनेस डेस्क। आज की भाग-दौड़ भरी लाइफ स्टाइल में सेहत का ध्यान रखना मुश्किल हो गया है, वो भी तब जब डब्बा बंद खाने पीने का प्रचलन बढ़ गया है। फॉस्ट फूड और पैक्ड खाने पीने के सामानों ने तबीयत पर खासा असर डाला है। ऐसे में होम मेड और ताजा खाना को महत्व देने की जरुरत है। इसी कड़ी में हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसे प्रोडक्ट के बारे में जो आपको सेहतमंद भी रखेंगे और आपके समय की बचत करेंगे। हम बात कर रहे हैं जूसर की। वैसे तो बाजार में ढेर सारे जूसर मिलते हैं, लेकिन हम आपको उन पापुलर ब्रांड के बारे में बताएंगे जिससे आपके टेस्ट के साथ सेहत का भी ध्यान रखा जा सके।

तो सबसे पहले जानते हैं कि कोई भी जूसर खरीदने से पहले किन बातों का ध्यान रखें।

  • आम तौर पर जूसर में पल्प कंटेनर साथ में रहता है ताकि हमें बार बार मशीन को रोक के फल या सब्जियों के गूदे को निकालना न पड़े।

  • – साथ में एक जार भी मिलता है जो जूस रखने के लिए पर्याप्त होता है।

  • – जूसर के साथ एक एक्सट्रा टब भी मिलता है जो साबुत फल या सब्जियों का जूस निकालने सकता है।

  • – स्पीड कंट्रोल वाले जूसर काफी फायदेमंद होते हैं। स्पीड कंट्रोलिंग सिस्टम से सख्त या नर्म फल सभी प्रकार के फलों और सब्जियों का जूस निकाला जा सकता है। 

  • – जूसर के साथ कई सारे पार्ट भी आते है जो बड़ी आसानी से जूसर में ही फिट हो जाते है और निकल भी जाते है।

  1. Sujata Powermatic PM 900-Watt Juicer

    सुजाता कंपनी का ये जूसर सेन्ट्रीफ्यूगल है। इसके डबल वॉल फलों को निचोड़ के रस निकालता है। इसके हनीकोम फिल्टर से फलों का शुद्ध रस फिल्टर होके निकलता है जो फल के फ्लेवर और खुशबू को नेचुरल रखता है। इसके साथ फल से निकले हुए कचरे को अलग कंटेंनर मे दालता है ताकी जूस शुद्ध मिले। उसे आप आसानी से जूसर से निकाल कर साफ कर सकते है। यह एक साल की वारंटी के साथ आता है। इस जूसर कि ऑनलाइन कीमत 4,229 रुपये है ये AMAZON में उपलब्ध है।

 

2. Panasonic MJ-68M 220-Watt Centrifugal Juicer

पैनासोनिक का ये जूसर आप को सर्किट ब्रेकर के साथ आता है। इसके साथ ये 600ml  के प्लास्टिक कंटेनर के साथ आता है। इसका लॉक सिस्टम भी अच्छा है ताकि जूस बाहर न आए। इसका स्टेन लेस सपिनर जंग लगने से बचाता है। यह एक साल की वारंटी के साथ आता है। इस जूसर कि ऑनलाइन कीमत 4,841 रुपये है ये AMAZON में उपलब्ध है।

3. Philips Viva Collection HR1832/00 Juicer

फीलिप्स का जूसर वीवा कलैक्शन के नाम से आता है। इसका बॉडी मटेरियल ABS प्लासटीक में आता है। इसका कंटेनर 1 l के पल्प और 5ml  तक जूस को रख सकता है। इसका ट्यूब छोटा होने कि वजह से इसमें फल य सब्जी को टुकड़ों में काट कर डालना पड़ेगा। इसमें स्पीड कंट्रोल सिस्टम नहीं है यह एक ही रफतार में चलता है। । यह दो साल की वारंटी के साथ आता है। इस जूसर कि ऑनलाइन कीमत 5,093 रुपये है ये AMAZON में उपलब्ध है।

4 . Bajaj JEX 16 800-Watt Juicer

बजाज का ये जूसर पिछले जूसर से काफी मोडीफाईड है। इसका सुपर फाइन लॉक सिस्टम जूस या फलों को बाहर नहीं निकलने देता। इसके LED डिस्प्ले से सपीड का पता चलता है जिससे हमें इसकी स्पीड का पता चलता है। यह दो दो की वारंटी के साथ आता है। इस जूसर कि ऑनलाइन कीमत 3,949 रुपये है ये AMAZON में उपलब्ध है।

 

 

5.  Pigeon Sapphire 12693 220-Watt Juicer Mixer Grinder

 

पिजन सफायर का जूसर काफी किफायती के साथ कंविनीयंट भी है। ये जगह कम लेने के साथ साथ खूबसुरत भी है। इसके स्टेनलेस ब्लेड समूद और सौफट जूस और शेक बनाता है। ईसकी एक खासियत ये भी है की यह कठोर चीज़ों को भी ब्लेंड कर देता है। इसका डिजाइन भी आकर्षक है। यह दो साल की वारंटी के साथ आता है। इस जूसर कि ऑनलाइन कीमत 1,899 रुपये है ये AMAZON में उपलब्ध है।

 

सेहतमंद और फिट रहना हर किसी को अच्छा लगता है। खाने पीने में इतनी वेरायटी है कि हम रोजमर्रा की जिदंगी उनका ख्याल नहीं रख पाते, क्योंकि हमारे पास समय की कमी है। ऐसे में जूसर आपके लिए उपयोगी हो सकते हैं। अगर ऑफिस जाते समय नाश्ते के साथ जूस लेते हैं, तो आपको दिनभर एनर्जेटिक फील होगा। इसके अलावा आप कही बाहर जा रहे हैं, तो भी जूसर को कैरी कर सकते हैं और ताजे फलों के रस का मजा ले सकते हैं। सबसे बड़ी बात बच्चों के हेल्थ के हिसाब से ये अच्छा प्रोडक्ट हो सकता है। वो हेल्थी भी रहेंगे और ताजे फलों का रस भी पी सकेंगे। तो फिर देर किस बात की। देखिए कौन सा जूसर आपके लिए उपयुक्त हो सकता है।