UCC in Uttarakhand Implementation Date

UCC in Uttarakhand Implementation Date: कल से पूरे प्रदेश में लागू होगी सामान नागरिक संहिता, गणतंत्र दिवस के अवसर पर सीएम धामी ने किया ऐलान

उत्तराखंड में 27 जनवरी से लागू होगा यूसीसी-मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

Edited By :  
Modified Date: January 26, 2025 / 10:35 AM IST
,
Published Date: January 26, 2025 9:56 am IST
HIGHLIGHTS
  • कल से लागू होगी समान नागरिक संहिता
  • गणतंत्र दिवस के अवासर पर सीएम पुष्कर सिंह धामी का बड़ा ऐलान
  • सत्ता में आने से पहले ही भाजपा ने कर दिया था ऐलान

देहरादून: UCC in Uttarakhand Implementation Date मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड में सोमवार से समान नागरिक संहिता (यूसीसी) लागू कर दी जाएगी और इसके साथ ही यह स्वतंत्र भारत का पहला राज्य बनेगा जहां यह कानून प्रभावी होगा। यहां शनिवार शाम जारी एक बयान में मुख्यमंत्री ने कहा, “यूसीसी लागू करने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं जिसमें अधिनियम की नियमावली को मंजूरी और संबंधित अधिकारियों का प्रशिक्षण शामिल है।”

Read  More: Republic Day 2025 in CG: सीएम साय ने अंबिकापुर में किया ध्वजारोहण कर परेड की ली सलामी, कहा- जल्द ही नक्सल आतंक से मुक्त होगा बस्तर

UCC in Uttarakhand Implementation Date उन्होंने कहा कि यूसीसी से समाज में एकरूपता आएगी और सभी नागरिकों के लिए समान अधिकार और दायित्व सुनिश्चित होंगे। धामी ने कहा, “यूसीसी प्रधानमंत्रीजी (नरेन्द्र मोदी) द्वारा देश को विकसित, संगठित, समरस और आत्मनिर्भर राष्ट्र बनाने के लिए किए जा रहे महान यज्ञ में हमारे प्रदेश द्वारा अर्पित की गई एक आहुति मात्र है। समान नागरिक संहिता के अंतर्गत जाति, धर्म, लिंग आदि के आधार पर भेद करने वाले व्यक्तिगत नागरिक मामलों से संबंधित सभी कानूनों में एकरूपता लाने का प्रयास किया गया है ।’

Read More: Republic Day 2025 in CG: राजधानी रायपुर में राज्यपाल रामेन डेका ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज, परेड की ली सलामी, कहा- मेरी सरकार ने 3 लाख आवास की दी स्वीकृति 

उत्तराखंड में यूसीसी को लागू करना प्रदेश में 2022 में हुए विधानसभा चुनावों के दौरान सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा किए गए प्रमुख वादों में से एक है। मार्च में दोबारा सत्ता संभालते ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में मंत्रिमंडल की पहली ही बैठक में यूसीसी प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए उसका मसौदा तैयार करने के लिए विशेषज्ञ समिति के गठन पर मुहर लगा दी गयी थी।

Read More: Republic Day 2025 in UP: उत्तर प्रदेश में गणतंत्र दिवस की धूम, CM योगी ने लखनऊ में फहराया तिरंगा, कही ये बड़ी बात

उच्चतम न्यायालय की सेवानिवृत्त न्यायाधीश रंजना प्रकाश देसाई की अध्यक्षता में 27 मई 2022 को गठित विशेषज्ञ समिति ने लगभग डेढ़ साल की मेहनत से तैयार अपनी रिपोर्ट दो फरवरी 2024 को राज्य सरकार को सौंपी जिसके आधार पर मार्च 2024 में राज्य विधानसभा ने यूसीसी विधेयक पारित कर दिया। उसके बाद 12 मार्च 2024 को राष्ट्रपति ने भी उसे अपनी मंजूरी दे दी ।

Read More: Republic Day 2025 in CG: पूरे छत्तीसगढ़ में गणतंत्र दिवस पर दिखा जोश, मंत्री और विधायकों ने इन-इन जिलों में फहराया तिरंगा

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

"उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) कब से लागू होगी?"

उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) सोमवार से लागू हो जाएगी, जिससे यह स्वतंत्र भारत का पहला राज्य बन जाएगा जहां यह कानून प्रभावी होगा।

"यूसीसी का उद्देश्य क्या है?"

यूसीसी का उद्देश्य समाज में एकरूपता लाना है और जाति, धर्म, लिंग आदि के आधार पर भेदभाव को समाप्त करते हुए सभी नागरिकों के लिए समान अधिकार और दायित्व सुनिश्चित करना है।

"उत्तराखंड में यूसीसी लागू करने की प्रक्रिया क्या रही?"

मार्च 2022 में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अगुवाई में विशेषज्ञ समिति गठित की गई। समिति ने फरवरी 2024 में रिपोर्ट सौंपी। मार्च 2024 में राज्य विधानसभा ने यूसीसी विधेयक पारित किया और 12 मार्च 2024 को राष्ट्रपति ने इसे मंजूरी दी।

"यूसीसी लागू करने में उत्तराखंड को कितना समय लगा?"

उत्तराखंड में यूसीसी लागू करने में लगभग दो साल का समय लगा, जिसमें विशेषज्ञ समिति ने डेढ़ साल तक मसौदा तैयार किया।

"यूसीसी लागू करने का उत्तराखंड में क्या राजनीतिक महत्व है?"

यूसीसी लागू करना 2022 के विधानसभा चुनावों के दौरान भाजपा के प्रमुख वादों में से एक था। इसे लागू करके राज्य सरकार ने अपने चुनावी वादे को पूरा किया है।
 
Flowers