अंबिकापुरः अन्य राज्यों की तरह ही छत्तीसगढ़ में भी गणतंत्र दिवस की धूम देखी जा रही है। अंबिकापुर में सीएम साय ने तिरंगा झंडा फहराकर परेड की सलामी ली। बतौर मुख्यमंत्री अंबिकापुर में ध्वजारोहण करने वाले विष्णुदेव साय दूसरे मुख्यमंत्री हैं। इसके पूर्व डॉ. रमन सिंह ने वर्ष 2008 में अंबिकापुर में बतौर मुख्यमंत्री ध्वजारोहण किया था।