President’s Gallantry Medal List 2025 : रायपुर: छत्तीसगढ़ की डीएसपी अंजू कुमारी सहित 11 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को राष्ट्रपति का वीरता पदक प्रदान किया जाएगा।
Read More: Twitter War in Chhattisgarh: ‘एक्स’ पर भिड़े प्रदेश के दो पूर्व CM.. कहा, ‘न आप सीएम, न प्रवक्ता.. आपका ये हाल आपकी पार्टी ने ही किया है”.. जानें क्या था मामला
डीएसपी अंजू कुमारी का चयन इस प्रतिष्ठित सम्मान के लिए उनकी अदम्य साहस और उत्कृष्ट सेवाओं के लिए किया गया है। अंजू कुमारी छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले के डंड़ाई गांव की बेटी हैं, जिनकी उपलब्धि ने पूरे राज्य को गर्वित किया है।
President’s Gallantry Medal List 2025 : यह सम्मान उन्हें 15 अगस्त 2025, स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रदान किया जाएगा। राष्ट्रपति द्वारा इस विशेष दिन पर वीरता पदक प्रदान करना उन सभी कर्मठ पुलिसकर्मियों के समर्पण और साहस का सम्मान है, जिन्होंने देश और समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों का निष्ठा से निर्वहन किया। यह गौरवपूर्ण क्षण न केवल अंजू कुमारी के परिवार और गांव के लिए, बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ राज्य के लिए प्रेरणा का स्रोत है। देखें पूरी सूची..