PM Modi in War Memorial Live: नई दिल्ली। आज 26 जनवरी 2025 को भारत 76वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। इस खास मौके पर देश के प्रधानमंत्री पीएम मोदी ने वॉर मेमोरियल पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि, ‘गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं। आज हम गणतंत्र के 75 गौरवशाली वर्ष मना रहे हैं. हम उन सभी महान महिलाओं और पुरुषों को नमन करते हैं जिन्होंने हमारा संविधान बनाया और सुनिश्चित किया कि हमारी यात्रा लोकतंत्र, गरिमा और एकता पर आधारित हो। यह अवसर हमारे संविधान के आदर्शों को संरक्षित करने और एक मजबूत और समृद्ध भारत की दिशा में काम करने की हमारी कोशिशों को मजबूत करे।’
बता दें कि, इस बार इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो चीफ गेस्ट के रूप में शामिल होंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी, राजनाथ सिंह के अलावा विपक्ष के नेता राहुल गांधी भी मौजूद रहेंगे। महाकुंभ समेत 31 झांकियों का प्रदर्शन होगा। वहीं, छत्तीसगढ़ से स्वर्णिम भारत- विरासत और विकास की थीम पर झांकी होगी। मध्यप्रदेश की झांकी में ‘चीतों की वापसी की कहानी’ की कहानी की झलक देखने को मिलेगी। इस बार पूरे भारत से लगभग 10 हजार विशेष अतिथियों को परेड देखने के लिए आमंत्रित किया गया है।
Follow us on your favorite platform: