Deputy CM Jagdish Deora Video: देवास। आज 26 जनवरी 2025 को भारत 76वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। पूरा भारत देशभक्ति के रंग में डूबा हुआ है। आज देशभर में गणतंत्र दिवस के मौके पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। बच्चों से लेकर हर उम्र के बच्चों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति भी दिखाई। देवास में भी गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह पुलिस परेड ग्राउंड में हुआ, जिसमें मध्यप्रदेश के उप मुख्यमंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री जगदीश देवड़ा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस दौरान के भावुक नजर आए, जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है।
वायरल हो रहे इश वीडियो में आप देख सकते हैं कि, उपमुख्य्मंत्री जगदीश देवड़ा मूक बधिर बच्चों की प्रस्तुति देख रहे थे तभी वे अचानक भावुक हो जाते हैं और दौडते हुए उनके पास पहुंचकर उन्हें गले से लगा लेते हैं। सोशम मीडिया पर ये वीडियो छाया हुआ है। आप भी देखें ये वीडियो..