Telangana Governor Tamilisai Soundararajan hoists the flag : हैदराबाद। पूरे देश में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस का उत्साह देखा जा रहा है। आज देश अपना 75वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। देश के कोने-कोने में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। तो वहीं 75वें गणतंत्र दिवस 2024 समारोह में तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन ने राजधानी हैदराबाद में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इसके साथ की सभी देश व प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी हैं। इस मौके पर मुख्यमंत्री रेवन्थ रेड्डी की भी मौजूदगी रही। तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
#WATCH हैदराबाद: 75वें गणतंत्र दिवस 2024 समारोह में तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया।#RepublicDay2024 pic.twitter.com/PVTseCNVyv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 26, 2024
#WATCH हैदराबाद: तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। pic.twitter.com/QnKZvWyl2c
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 26, 2024
तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई साउंडराजन का कहना है, “…संविधान ने लोगों को संवैधानिक भावना के खिलाफ शासन करने वाली सरकारों को समाप्त करने का अवसर भी प्रदान किया। तेलंगाना समाज ने हाल ही में संवैधानिक भावना के खिलाफ चल रही 10 साल की तानाशाही सरकार को समाप्त कर दिया है।” चुनाव हुए। तेलंगाना में जनता की सरकार बनी है। जनता के जनादेश ने घोषणा की है कि अहंकार और निरंकुशता का तेलंगाना राज्य में कोई स्थान नहीं है…”
#WATCH | At the #RepublicDay2024 function, Telangana Governor Tamilisai Soundararajan says, “…The Constitution also provided the people with opportunity to terminate the governments ruling against the Constitutional spirit. The Telangana society has put an end to the 10-year… pic.twitter.com/gxOeD72aMr
— ANI (@ANI) January 26, 2024
तेलंगाना के राज्यपाल तमिलिसाई साउंडराजन कहते हैं, “मैं तेलंगाना के सभी लोगों को यह स्पष्ट करना चाहूंगा – पिछली सरकार आम आदमी के लिए सुलभ नहीं थी। लोग अपनी शिकायतें दर्ज कराने के लिए अराजकता में थे। हम सभी ने देखा कि कोई सरकारी तंत्र नहीं था वह गरीब आदमी के आंसू पोंछने के लिए अस्तित्व में थी। आज, एक लोकतांत्रिक सरकार तेलंगाना पर शासन कर रही है…”
#WATCH | At the #RepublicDay2024 function, Telangana Governor Tamilisai Soundararajan says, “I would like to make it clear to all the people in Telangana – the past government was not accessible to the common man. People were in chaos to submit their grievances. We all witnessed… pic.twitter.com/ILHHkXFTCA
— ANI (@ANI) January 26, 2024