नई दिल्ली: भारत के 75वें गणतंत्र दिवस पर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों मुख्य अतिथि होंगे। गुरुवार (25 जनवरी) को पहले जयपुर में वह एक खास कार्यक्रम में शामिल हुए और यहां पीएम मोदी के साथ कई कार्यक्रमों में शामिल हुए। आज वे 26 जनवरी को वह गणतंत्र दिवस परेड में चीफ गेस्ट के तौर पर उपस्थित होंगे। इस प्रतिष्ठित वार्षिक समारोह की शोभा बढ़ाने वाले फ्रांस के छठे नेता बन जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मैक्रों की बैठक में रक्षा, सुरक्षा, व्यापार, जलवायु परिवर्तन, स्वच्छ ऊर्जा और भारतीय छात्रों एवं पेशेवरों को लेकर चर्चा होने की उम्मीद है। बता दें कि इस बार देशभर की 100 महिला सांस्कृतिक कलाकार पारंपरिक वाद्यों के साथ परेड का शुभारंभ करेंगी।
गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के लिए तीन लेयर सुरक्षाराजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस के मौके पर होने वाले कार्यक्रम के लिए स्पेशल सिक्योरिटी का इंतजाम किया गया है। इस दौरान कर्तव्य पथ पर पहुंचने के लिए हर व्यक्ति को तीन लेयर सिक्योरिटी चेकिंग से गुजरना होगा। इस दौरान राजधानी में दिल्ली पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स के करीब 60 हजार जवान सुरक्षा का जिम्मा संभालेंगे। इसके साथ ही सीसीटीवी कैमरों की मदद से सुरक्षा इंतजामों को और भी पुख्या किया गया है। सुरक्षा को देखते हुए पुलिस ने पहले ही लोगों को फेंकी जा सकने वाली चीजों को अपने साथ लाने से मना कर रखा है।
दिल्ली: विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने दिल्ली हवाई अड्डे पर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन का स्वागत किया।
75वें गणतंत्र दिवस समारोह में राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन मुख्य अतिथि के तौर पर हिस्सा लेंगे। pic.twitter.com/5xKzMCyCmh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 25, 2024