CG Republic Day 2024: ‘महतारी योजना से महिलाओं के जीवन में आएगा बदलाव, पहल शुरू हो चुकी हैं : सीएम विष्णुदेव साय

  •  
  • Publish Date - January 26, 2024 / 10:13 AM IST,
    Updated On - January 26, 2024 / 10:13 AM IST

जगदलपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने गणतंत्र दिवस के मौके पर जगदलपुर के लालबाग मैदान में तिरंगा फहराया। इसके ठीक बाद उन्होंने परेड की सलामी ली। मंच से सीएम साय छत्तीसगढ़ वासियों को 75 वें गणतंत्र दिवस की बधाई और शुभकामनायें दी। उनके किसी बड़े ऐलान की प्रतीक्षा हैं हालांकि गुरुवार को ही किलेपाल और नगरनार में डिग्री कॉलेज खोलने की उन्होंने घोषणा की है।

CG Naxal Encounter News: मौत की दहलीज पर खड़ी महिला नक्सली को जवान ने दिया खून.. हालत सुधरने पर भेजा गया रायपुर

इस मौके पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा क़ी उनकी सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और दिशानिर्देश पर छत्तीसगढ़ के विकास और यहाँ के लोगों के कल्याण से जुड़े कार्य में आगे बढ़ चुकी हैं। प्रदेश सरकार अपने हर वाडे पूरे करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। महिला, युवा समेत समाज का हर वर्ग उनकी प्राथमिकताओं में शामिल हैं। सेवा सुशासन और सुरक्षा प्रदान करना उनका लक्ष्य हैं। उनकी सरकार के कामकाज में एकात्म मानववाद की भावना समाहित हैं। श्रीराम के आशीर्वाद और छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा के साथ प्रदेशवासियों का हर सपना पूरा करेंगे।’

मुख्यमंत्री ने कहा कि महिलाओं के जीवन में बदलाव लंबे के लिए उनकी सरकार राज्य में महतारी वंदन योजना लागू करने जा रही हैं। इस योजना के तहत प्रत्येक महिलाओं को प्रति वर्ष 12 हजार रूपये प्रदान किये जायेंगे। उनकी सरकार ने पिछले दिनों इस हेतु बजट में राशि का प्रावधान किया गया था। सरकार ने इस दिशा में पहल शुरू कर दिया हैं।

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करे