Sawan Somwar 2024

Sawan Somwar 2024: सावन का पहला सोमवार आज, श्री महाकालेश्वर मंदिर में हुई बाबा महाकाल की पूजा अर्चना

Sawan First Monday 2024: सावन का पहला सोमवार आज, श्री महाकालेश्वर मंदिर में हुई बाबा महाकाल की पूजा अर्चना

Edited By :  
Modified Date: July 22, 2024 / 06:40 AM IST
,
Published Date: July 22, 2024 6:40 am IST

उज्जैन: Sawan Somwar 2024 शिव भक्त जिसका बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, वो सावन का महीना आज 22 जुलाई से शुरू हो गया है। इसके साथ ही सावन का पहला सोमवार यानी आज व्रत भी आज रखा जाएगा। इस बार सावन में 72 साल बाद दुर्लभ संयोग बनने जा रहा है। वहीं आज सावन के पहले सोमवार को मध्य प्रदेश में उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर में श्री महाकाल की पूजा अर्चना की गई। देशभर में शिव मंदिरों में आज बाबा भोलेनाथ के जयकारे गूंज रहे हैं।

Read More: सावन के पहले सोमवार में इन राशियों के लोगों की चमकेगी किस्मत, हर कार्य में मिलेगी सफलता, बढ़ेगा धन वैभव 

Sawan Somwar 2024 आपको बता दें कि देशभर में पूरे सावन माह के दौरान शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है और श्रद्धालु भगवान शिव के दर्शन और पूजन करते हैं। उज्जैन में सावन का महीना अपने आप में एक त्यौहार रहता है। वहीं, भगवान शिव की नगरी कहे जाने वाले उज्जैन में सावन के अतिरिक्त भादो मास के 15 दिन भी शिव भक्ति के लिए महत्वपूर्ण होते हैं। कहावत है कि सालों पहले से ये परम्परा यूं ही चली आ रही है। क्योंकि एक वर्ग पूर्णिमा तिथि से पूर्णिमा तिथि तक श्रावण मास मानता है, जबकि दूसरा वर्ग अमावस्या तिथि से अमावस्या तिथि तक सावन मास को मानता है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers