Shattila Ekadashi 2024 Puja Vidhi

Shattila Ekadashi 2024: षटतिला एकादशी के दिन ऐसे करें भगवान विष्णु की पूजा, हर मनोकामना होगी पूरी, जानें शुभ मुहूर्त…

Shattila Ekadashi 2024 Puja Vidhi: ज्योतिष के अनुसार एकादशी के दिन विधि विधान से भगवान की पूजा करने से सारी मनोकामनाएं पूरी होती हैं।

Edited By :  
Modified Date: February 2, 2024 / 01:58 PM IST
,
Published Date: February 2, 2024 1:58 pm IST

Shattila Ekadashi 2024 Puja Vidhi: सनातन धर्म में एकादशी का बहुत महत्व होता है। ज्योतिष के अनुसार एकादशी के दिन विधि विधान से भगवान की पूजा करने से सारी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। ज्योतिष बताते हैं कि एकादशी में पूजा शुभ मुहूर्त को देखकर किया जाना चाहिए। आपको बता दें कि पंचाग के अनुसार फरवरी माह का पहला एकादशी 6 फरवरी मंगलवार के दिन पड़ रहा है। इस दिन सभी को भगवान विष्णु की विधि​ विधान से पूजा पाठ करनी चाहिए। 6 तारीख को पड़ने वाली एकादशी को षट्तिला एकादशी कहा जाता है। चलिए आपको बताते हैं कि षट्तिला एकादशी के दिन कैसे पूजा की जाती है और पूजा करने का शुभ मुहूर्त क्या है?

Read more: बुध और शुक्र की युति से बन रहा बेहद खास योग, इन राशि के जातकों का खुल जाएगा भाग्य, बढ़ेगा बैंक बैलेंस…

षट्तिला एकादशी की पूजा सामाग्री

षट्तिला एकादशी के दिन पूजा के लिए काले तिल, तिल का लड्डू, तुलसी का पत्ता, पंचामृत, केला, मौसमी फल, पान का पत्ता, सुपारी, पीला वस्त्र, पीला फूल, धूप, दीप, अगरबत्ती, चंदन, रोली, अक्षत, टतिला एकादशी व्रत कथा की पुस्तक, भगवान विष्णु की मूर्ति या तस्वीर, गरीब या ब्राह्मण को दान के लिए वस्तुएं, गाय का घी, कपूर आदि घर ले आएं।

षट्तिला एकादशी के दिन ऐसे करें भगवान विष्णु की पूजा

षट्तिला एकादशी के दिन सूर्योदय से पहले उठकर स्नान करें। भगवान विष्णु के समक्ष व्रत का संकल्प लें। भगवान विष्णु की पूजा आरंभ करें। भगवान विष्णु को स्नान कराएं। फिर उनका श्रृंगार कर उन्हें नए वस्त्र धारण कराएं। इसके बाद भगवान विष्णु को पीले फूल, माला, पीला चंदन, अक्षत आदि चढ़ाएं। भगवान विष्णु के विष्णु सहस्त्रनाम स्तोत्र का पाठ करें।

Read more: शुक्र गोचर से इन राशि वालों की बदलेगी तकदीर, खुलेगा कुबेर का खजाना, रातों रात बनेंगे धनवान

Shattila Ekadashi 2024 Puja Vidhi: वहीं शास्त्रों में कहा गया है कि षटतिला एकादशी का व्रत रखने और इसमें स्नान-दान, खान-पकाने और पूजा पाठ से लेकर कई तरह से तिल का उपयोग करना श्रेष्ठ रहता है, इससे व्यक्ति के पाप कर्मों का नाश होता है। षट्तिला एकादशी पर निम्न छह तरीके से तिल का उपयोग अवश्य करना चाहिए।

  • तिल के तेल से करें मालिश
  • तिल से करें स्नान
  • तिलोदक
  • काले तिल से हवन
  • तिल का दान

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers