Vaikuntha Ekadashi 2025: साल 2025 में कब रखा जाएगा वैकुंठ एकादशी का व्रत, यहां जानिए सही तिथि और महत्व

Vaikuntha Ekadashi 2025: साल 2025 में कब रखा जाएगा वैकुंठ एकादशी का व्रत, यहां जानिए सही तिथि और महत्व

  •  
  • Publish Date - December 27, 2024 / 03:37 PM IST,
    Updated On - December 27, 2024 / 03:37 PM IST

Vaikuntha Ekadashi 2025: हिंदू धर्म तीज-त्योहारों के साथ ही एकादशी, ग्रहण और अमावस्या का काफी अधिक महत्व होता है। जिसे पूरे नियम के साथ मनाया जाता है। सनातन धर्म में एकादशी तिथि सबसे उत्तम तिथियों में से एक माना जाता है। ये तिथि जगत के पालनहार भगवान विष्णु की पूजा को समर्पित होती है। धार्मिक मान्यता के अनुसार वैकुंठ एकादशी का व्रत करने से साधक को वैकुंठ धाम की प्राप्ति होती है। वैकुंठ एकादशी के व्रत से साधक को जन्म-मृत्यु के चक्र से मुक्ति मिल जाती है। ऐसे में साल 2025 की वैकुंठ एकादशी का व्रत कब रखा जाएगा। तो चलिए जानते हैं क्या है इसकी सही तिथि और पूजा विधि।

Read More: National Parks of Madhya Pradesh : ये हैं मध्यप्रदेश के 5 बड़े नेशनल पार्क, पर्यटक उठाते हैं जंगल सफारी का आनंद, बेहद ही खूबसूरत है यहां का नजारा

शुभ मुहूर्त और तिथि

एकादशी तिथि 09 जनवरी 2025 को दोपहर 12 बजकर 22 मिनट पर प्रारंभ होगी और 10 जनवरी 2025 को सुबह 10 बजकर 19 मिनट पर समाप्त होगी। वैकुंठ एकादशी व्रत 10 जनवरी 2025, शुक्रवार को रखा जाएगा।

पूजा विधि

साधक बैकुंठ एकादशी के दिन ब्रह्म बेला में उठें। इस समय भगवान विष्णु का ध्यान कर दिन की शुरुआत करें। इसके बाद घर की सफाई करें और गंगाजल छिड़ककर शुद्ध करें। दैनिक कार्यो से निवृत्त होने के बाद सुविधा न होने पर सामान्य पानी में गंगाजल मिलाकर स्नान करें। अब आचमन कर पीले रंग का कपड़ा पहनें। इसके बाद सूर्य देव को जल का अर्घ्य दें। पंचोपचार कर विधि-विधान से भगवान विष्णु की पूजा करें। पूजा के समय भगवान विष्णु को फल, फूल, मिष्ठान आदि चीजें अर्पित करें। अंत में आरती कर सुख-समृद्धि की कामना करें।

Read More: Manmohan Singh Passed Away : मनमोहन सिंह के बॉडीगार्ड रह चुके हैं योगी सरकार के ये मंत्री, पूर्व पीएम की गाड़ियों को लेकर किया बड़ा खुलासा 

वैकुंठ एकादशी का महत्व

Vaikuntha Ekadashi 2025: सनातन परंपरा में वैकुंठ एकादशी को बहुत ही खास एकादशी माना गया है। ये एकादशी मोक्ष प्रदान करने वाली मानी जाती है। धार्मिक मान्यता के अनुसार इस एकादशी का व्रत करने से साधक को भगवान विष्णु के लोक वैकुंठ लोक की प्राप्ति होती है। इसके साथ उसको समस्त प्रकार के पापों से भी छुटकारा मिलता है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp