Shattila Ekadashi 2025: 24 या 25 जनवरी कब मनाई जाएगी षटतिला एकादशी ? जानें क्या है इसका शुभ मुहूर्त और महत्व

Shattila Ekadashi 2025: 24 या 25 जनवरी कब मनाई जाएगी षटतिला एकादशी ? जानें क्या है इसका शुभ मुहूर्त और महत्व

  •  
  • Publish Date - January 22, 2025 / 03:47 PM IST,
    Updated On - January 22, 2025 / 03:47 PM IST

Shattila Ekadashi 2025: हिंदू धर्म में तीज-त्योहारों के साथ ही एकादशी तिथि का विशेष महत्व है। प्रत्येक माह में दो एकादशी होती हैं, जिससे वर्ष में कुल 24 एकादशी का आयोजन होता है। प्रत्येक एकादशी का अपना अलग महत्व होता है। इस वर्ष जनवरी 2025 में षटतिला एकादशी का व्रत मनाया जाएगा। इस साल यह तिथि 25 जनवरी की है। इस दिन षट्तिला एकादशी का व्रत रखा जाएगा और भगवान विष्‍णु की विधि विधान से पूजा की जाएगी। जो भी इस दिन व्रत कर श्री हरि की उपासना करते हैं उन पर सदैव कृपा बनी रहती है।

Read More: PM Modi on Arvind Kejriwal: ‘जनता इन्हें जवाब दे रही है कि ‘ये फिर खाएंगे, फिर खाएंगे’ पीएम मोदी ने आप और अरविंद केजरीवाल पर साधा निशाना

तिथि और शुभ मुहुर्त

माघ शुक्ल पक्ष की एकादशी का आरंभ 24 जनवरी 2025 को रात 07 बजकर 25 मिनट पर होगा और अगले दिन 25 जनवरी 2025 को रात 08 बजकर 31 मिनट पर समापन होगा। वहीं उदया तिथि के अनुसार 25 जनवरी 2025 दिन शनिवार को षटतिला एकादशी मनाई जाएगी।

क्या है इस एकादशी का महत्व

हिंदू कैलेंडर में माघ का महीना भगवान श्री हरि विष्णु को प्रिय है। इसलिए, हिंदू धर्म में इस दिन का बहुत महत्व है क्योंकि ऐसा माना जाता है कि इस दिन भगवान विष्णु की पूजा करने से भगवान श्री हरि विष्णु उनकी सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं। ऐसा माना जाता है कि, इस व्रत को करने से कन्यादान यानी सोने का दान करने और एक हजार साल की तपस्या के बराबर पुण्य मिलता है।

Read More: Chhattisgarh Naxal News: जहां हिड़मा और देवा के लड़ाके लेते थे ट्रेनिंग, अब वहां तक पहुंची फोर्स, कैम्प में बने स्मारक को किया ध्वस्त

Shattila Ekadashi 2025:  करें इन मंत्रो का जाप

भगवान विष्णु के मंत्र का जाप करें

षटतिला एकादशी पर विष्णु जी की पूजा करते समय ॐ नमो भगवते वासुदेवाय मंत्र का जाप करें। इससे नारायण की कृपा प्राप्त होगी और जीवन में आने वाले संकट दूर होंगे।

धन के लिए मंत्र

षटतिला एकादशी पर पूजा करते समय दन्ताभये चक्र दरो दधानं, कराग्रगस्वर्णघटं त्रिनेत्रम् का जाप करना चाहिए। इससे धन की कमी नहीं होती है।

जीवन में सुख-समृद्धि का आगमन

अगर आप जीवन में परेशानियों का सामना कर रहे हैं, तो षटतिला एकादशी पर इन मंत्रों का जाप करें। इससे जीवन में सुख-समृद्धि का आगमन होगा।