Indira Ekadashi Shubh Muhurat Vrat Pujan Vidhi

Indira Ekadashi 2024 : कब हैं इंदिरा एकादशी? यहां देखें शुभ मुहूर्त और व्रत का महत्व

Indira Ekadashi 2024 : हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व है। आश्विन मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी को इंदिरा एकादशी व्रत रखा जाता है।

Edited By :  
Modified Date: September 26, 2024 / 09:55 AM IST
,
Published Date: September 26, 2024 9:55 am IST

Indira Ekadashi 2024 : हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व है। आश्विन मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी को इंदिरा एकादशी व्रत रखा जाता है। इस व्रत में भगवान विष्णु की विधि-विधान से पूजा की जाती है। इस एकादशी की खास बात यह है कि यह पितृपक्ष में आती है, जिस कारण इसका महत्व बहुत अधिक हो जाता है। मान्यता है कि यदि कोई पूर्वज़ जाने-अंजाने हुए अपने कर्मों के कारण यमराज के पास अपने कर्मों का दंड भोग रहे हैं तो इस एकादशी पर विधिपूर्वक व्रत कर इसके पुण्य को उनके नाम पर दान कर दिया जाए तो उन्हें मोक्ष मिल जाता है। तो आइए जानते हैं कि इंदिरा एकादशी का व्रत कब रखा जाएगा। साथ ही जानिए पूजा शुभ मुहूर्त और पारण का समय।

read more : Shajapur Violence Update : शाजापुर के मक्सी में विवाद पर कांग्रेस का BJP पर निशाना, कहा- ‘बीजेपी का सदस्यता अभियान विवाद की जड़’ 

कब है इंदिरा एकादशी?

एकादशी तिथि 27 सितंबर को दोपहर 01 बजकर 20 मिनट पर आरंभ होगी और 28 सितंबर को दोपहर 02 बजकर 49 मिनट पर समाप्त होगी। इंदिरा एकादशी व्रत 28 सितंबर 2024, शनिवार को रखा जाएगा।

इंदिरा एकादशी 2024 व्रत पारण का समय 

एकादशी का पारण द्वादशी तिथि समाप्त होने से पहले करना चाहिए। द्वादशी तिथि समाप्त 29 सितंबर को शाम 4 बजकर 47 पर होगा। ऐसे में इंदिरा एकादशी का पारण 29 सितंबर को किया जाएगा। इंदिरा एकादशी का पारण सुबह 6 बजकर 13 मिनट से सुबह 8 बजकर 36 मिनट के बीच किया जाएगा।

इंदिरा एकादशी व्रत का महत्व

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, अगर कोई पूर्वज जाने-अंजाने हुए अपने कर्मों के कारण यमराज के पास अपने कर्मों का दंड भोग रहे हैं तो इंदिरा एकादशी पर विधि पूर्वक व्रत कर इसके पुण्य को उनके नाम पर दान कर दिया जाए तो उन्हें सभी कष्टों से मुक्ति मिल जाती है। इंदिरा एकादशी का व्रत करने वाले व्यक्ति के सात पीढ़ियों तक के पितृ तर जाते हैं।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers