What is Saturn's seven and a half years

क्या होती है शनि की साढ़े साती? जानें कही आपके उपर भी तो नहीं है इसका प्रभाव, इन 13 उपाय करने से होंगे कष्ट दूर

What is Saturn's seven and a half years? Know whether its effect is on you too : प्रभाव को कम करने के लिए ये उपाय बहुत कारीगर होते हैं।

Edited By :   Modified Date:  January 14, 2023 / 12:01 PM IST, Published Date : January 14, 2023/11:51 am IST

What is Saturn’s seven and a half years : ज्योतिष शास्त्र में शनि ग्रह का विशेष स्थान है। इन्हें न्याय का देवता भी कहते हैं। शनि देव जातकों को उनके कर्म के अनुसार फल प्रदान करते हैं। शनि देव जिससे नाराज होते हैं उस पर अशुभ प्रभाव डालते हैं। शनि की साढ़ेसाती का अर्थ साढ़े 7 साल की अवधि है। शनि 12 राशियों को घूमने में 30 साल का समय लेते हैं अर्थात शनि एक राशि में ढाई साल रहते हैं. “जब कुंडली में जन्म राशि अर्थात चंद्र राशि से 12वें स्थान पर शनि का गोचर प्रारंभ होता है तो इसी समय से उस राशि पर साढ़ेसाती शुरू होती है”. जिन राशियों पर शनि की साढ़ेसाती चल रही होती है तो उनका जीवन बहुत कष्टकारी होता है।

What is Saturn’s seven and a half years: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शनि को न्याय का ग्रह माना जाता है. हर व्यक्ति शनि का नाम सुनकर डर जाता है, परंतु शनि सबको परेशान करें ये धारणा गलत है. वे अच्छे कर्म के लिए अच्छा और बुरे कर्म के लिए बुरा फल देते हैं. शनि का हर एक चरण ढाई साल का होता है और पहले चरण में प्रभावित जातक को शनि मानसिक रूप से परेशान करते हैं। इसके प्रभाव को कम करने के लिए ये उपाय बहुत कारीगर होते हैं।

यह भी पढ़े :ठाणे के गांव में सड़क हादसे में मारे गए आठ लोगों का अंतिम संस्कार किया गया

शनि की साढ़ेसाती के उपाय

1. शनि देव कर्मों के अनुसार फल देते हैं. दान करना पुण्य कर्म माना गया है, इसलिए शनिवार के दिन लोहा, काले उड़द की दाल, काला तिल या काला वस्त्र दान करने से शनि देव प्रसन्न होते हैं.

2. शनिवार के दिन पीपल के वृक्ष के नीचे दीपक जलाएं और शनि स्त्रोत का पाठ करें. इससे भी शनि देव प्रसन्न होते हैं.

3. शनिवार के दिन शनि देव के मंदिर में जाकर सरसों के तेल में काला तिल और एक लोहे की कील मिलाकर शनि देव को अर्पित करें.

4. हनुमान जी की पूजा, हनुमान चालीसा का पाठ करने से भी शनि देव से शांति मिलती है और अशुभ फल मिलना कम हो जाते हैं.

5. शनिवार को मछली, पक्षी और पशुओं को चारा खिलाने से शनि का प्रभाव कम हो जाता है.

6. प्रत्येक दिन यदि मजबूर और लाचार लोगों को सामर्थ्य अनुसार दान करें तो भी शनि देव शांत हो जाते हैं.

7. प्रतिदिन सुबह में चिड़ियों को दाना और पानी दें.

8. चींटियों को आटा, शक्कर भी दे सकते हैं.

9. प्रतिदिन सूर्य को जल दें. गलत या अनुचित कार्य से बचें.

10. शनिवार के दिन सुबह और शाम के भोजन में काले नमक और काली मिर्च का प्रयोग करें.

11. हर शनिवार संभव हो तो बंदरों को भुने चने खिलाएं.

12. इसके अलावा मीठी रोटी पर तेल लगाकर काले कुत्ते को भी खिला सकते हैं.

13. मांस-मदिरा का सेवन करना छोड़ दें.