Vindhyeshwari Stotram : रोज़ाना पढ़ें विध्यवासिनी स्तोत्र फिर देखें चमत्कार, छट जायेंगे दुखों के काले बादल और सफलता के खुलेंगे द्वार | Vindhyeshwari Stotram

Vindhyeshwari Stotram : रोज़ाना पढ़ें विध्यवासिनी स्तोत्र फिर देखें चमत्कार, छट जायेंगे दुखों के काले बादल और सफलता के खुलेंगे द्वार

Read Vindhyavasini Stotra daily and see the miracle, the dark clouds of sorrows will be dispersed and the doors of success will open

Edited By :  
Modified Date: January 8, 2025 / 04:16 PM IST
,
Published Date: January 8, 2025 4:13 pm IST

Vindhyeshwari Stotram : हिंदू धर्म की एक प्रमुख देवी हैं मां विंध्यवासिनी। इन्हें योगमाया, महामाया, और एकानंशा के नाम से भी जाना जाता है। वैष्णव परंपरा में, उन्हें नारायणी की संज्ञा दी गई है, और वह विष्णु की माया की शक्तियों के अवतार के रूप में कार्य करती हैं। मां विंध्यवासिनी, नागवंशीय राजाओं की कुलदेवी हैं। मां विंध्यवासिनी का मंदिर, उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर ज़िले के विंध्याचल नगर में है। विंध्येश्वरी स्तोत्र का पाठ करने से धन-संपदा, यश, सुख, समृद्धि, वैभव, पराक्रम, सौभाग्य, आरोग्य, और ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है। विंध्येश्वरी स्तोत्र में माता विंध्येश्वरी को दरिद्रजनों का दुःख दूर करने वाली, सज्जनों का कल्याण करने वाली, और वियोगजनित शोक का हरण करने वाली बताया गया है।

Vindhyeshwari Stotram : आईये यहाँ प्रस्तुत हैं त्वरित फलदायी श्री विंध्यवासिनी स्तोत्र

निशुम्भ शुम्भ गर्जनी,
प्रचण्ड मुण्ड खण्डिनी ।
बनेरणे प्रकाशिनी,
भजामि विन्ध्यवासिनी ॥

त्रिशूल मुण्ड धारिणी,
धरा विघात हारिणी ।
गृहे-गृहे निवासिनी,
भजामि विन्ध्यवासिनी ॥

Vindhyeshwari Stotram

दरिद्र दुःख हारिणी,
सदा विभूति कारिणी ।
वियोग शोक हारिणी,
भजामि विन्ध्यवासिनी ॥

लसत्सुलोल लोचनं,
लतासनं वरप्रदं ।
कपाल-शूल धारिणी,
भजामि विन्ध्यवासिनी ॥

Vindhyeshwari Stotram

कराब्जदानदाधरां,
शिवाशिवां प्रदायिनी ।
वरा-वराननां शुभां,
भजामि विन्ध्यवासिनी ॥

कपीन्द्न जामिनीप्रदां,
त्रिधा स्वरूप धारिणी ।
जले-थले निवासिनी,
भजामि विन्ध्यवासिनी ॥

Vindhyeshwari Stotram

विशिष्ट शिष्ट कारिणी,
विशाल रूप धारिणी ।
महोदरे विलासिनी,
भजामि विन्ध्यवासिनी ॥

पुंरदरादि सेवितां,
पुरादिवंशखण्डितम्‌ ।
विशुद्ध बुद्धिकारिणीं,
भजामि विन्ध्यवासिनीं ॥

——-

Read more : यहाँ पढ़ें और सुनें 

Satguru Main Teri Patang : “सतगुरु मैं तेरी पतंग… मैं कट्टी जावांगी”। दिलों पर राज करने वाले सतगुरु जी के इस भजन ने आते साथ ही मचाई धूम

Bhagwan ka Bhog : भगवान को भोग लगाते वक़्त भूल से भी ना करें ये गलती,, वरना सिर पर मंडराने लगेंगे संकट, होगा तमाम विपत्तियों से सामना

Shri Krishna ke 108 Naam : “कभी गोपाला तो कभी नंदलाला” पढ़ना न भूलें श्री कृष्णा के अद्भुत 108 नाम”, यश, कीर्ति, सुख-समृद्धि और धन-वैभव में होगी वृद्धि

Ram Dhun : “रघुपति राघव राजा राम” ज़रूर सुनें एक ऐसी पावन राम धुन जो आते ही जन-जन की ज़ुबान पर छा गयी, मन को मोह लेगा ये गीत

Krishna Aarti : श्री बाँकेबिहारी तेरी आरती गाऊँ.. इस आरती को सुनते ही बांके की भक्ति में हो जायेंगे मग्न, आत्मा हो जाएगी तृप्त

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers