Shukra gochar : 7 नवंबर को शुक्र धनु राशि में सुबह 3:39 मिनट पर प्रवेश करेंगे और 28 दिसंबर तक वहीं विराजमान रहेंगे। ज्योतिष शास्त्र में शुक्र का राशि परिवर्तन बहुत ही खास और शुभ माना जाता है। जिससे जातकों पर मां लक्ष्मी की कृपा भी बरसरती है।
शुक्र सुख-सुविधाओं, धन-समृद्धि और आकर्षण, प्रेम और धन-प्राप्ति का प्रतीक माना जाता है। इसलिए शुक्र का ये गोचर जातकों के जीवन में अपार धन की स्थिति बनाएगा और साथ ही आर्थिक स्थिति में भी सुधार लाएगा। आइए जानते हैं कि शुक्र के गोचर से किन राशियों को लाभ होने वाला है।
Shukra gochar : शुक्र मेष राशि के भाग्य भाव में गोचर करने जा रहे हैं। यात्रा से सुखद संदेश प्राप्त होगा, मानसिक शांति प्राप्त होगी। नौकरी में अच्छा रोजगार प्राप्त होगा। मेष वालों को आर्थिक मजबूती प्राप्त होगी। कोई नई प्रॉपर्टी खरीद सकते हैं।सेहत भी अच्छी रहेगी।
Shukra gochar : शुक्र कन्या राशि के चौथे भाव में प्रवेश करेंगे। करियर में लाभ प्राप्त होगा। नौकरी में प्रमोशन मिलेगा। पदोन्नति प्राप्त होगी, कर्ज से आपको मुक्ति मिलेगी। रुका हुआ धन प्राप्त होगा।
Shukra gochar : शुक्र कुंभ राशि के ग्यारहवें भाव में प्रवेश करेंगे। धन के नए मार्ग खुलेंगे। मां लक्ष्मी की कृपा से आर्थिक स्थिति बहुत ही अच्छी हो जाएगी। दांपत्य जीवन अच्छा रहेगा। नया व्यवसाय से लाभ होगा।