16 अगस्त से श्रद्धालु कर सकेंगे माता वैष्णो देवी के दर्शन, मंदिरों को खोलने के लिए SOP जारी

16 अगस्त से श्रद्धालु कर सकेंगे माता वैष्णो देवी के दर्शन, मंदिरों को खोलने के लिए SOP जारी

  •  
  • Publish Date - August 11, 2020 / 05:47 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:18 PM IST

जम्मू कश्मीर: कोरोना संक्रमण के चलते बंद पड़े जम्मू कश्मीर के धार्मिक स्थलों को एक फिर खालने की तैयारी की जा रही है। मंदिरों और धार्मिक स्थलों को खोलने के लिए सरकार ने मंगलवार को स्टैंडर्ड ऑफ प्रोटोकॉल जारी किया है। जारी निर्देश के अनुसार केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में 16 अगस्त से खोला जा रहा है। लेकिन मंदिरों में आने वाले श्रद्धालुओं को आरोग्य सेतू ऐप इंस्टॉल और उसका इस्तेमाल अनिवार्य होगा। वहीं, मूर्तियों को छूना, मूर्ति या कोई धार्मिक किताब लेकर जाने की अनुमति नहीं होगी।

Read More: पति रवींद्र जडेजा संग बिना मास्‍क घूम रही थी पत्नी रिवाबा, भिड़ गई महिला कॉन्सटेबल से जब कहा चालान भरने

केन्द्र शासित सरकार ने आगे कहा, कटरा में माता वैष्णो देवी के तीर्थयात्रियों की अपेक्षाकृत बड़ी संख्या के कारण, 30 सितंबर तक प्रति दिन अधिकतम 5000 तीर्थयात्रियों की छत होगी। जम्मू-कश्मीर के बाहर से एक श्रेणीबद्ध तरीके से इस छत के भीतर प्रति दिन अधिकतम 500 तीर्थयात्रियों की अनुमति होगी।

Read More: अयोध्या आकर रामलला के दर्शन करना चाहता है ये पाकिस्तानी क्रिकेटर, ‘राम’ को मानते हैं आदर्श

इधर, केन्द्र ने मंगलवार को उच्चतम न्यायालय से कहा कि जम्मू- कश्मीर में इंटरनेट सेवा बहाल करने के मुद्दे को देख रही विशेष समिति ने जम्मू और कश्मीर डिवीजन के एक-एक जिले में 15 अगस्त के बाद परीक्षण के आधार पर 4 जी सेवायें बहाल करने का फैसला किया है। इस वक्त वहां 2 जी सेवा उपलब्ध है।

Read More: NGT का बड़ा फैसला, संक्रमित कचरे का सुरक्षित निपटारा न करने पर भरना होगा 1 करोड़ का ​जुर्माना