Vaishakh Vinayak Chaturthi 2024: कब है वैशाख विनायक चतुर्थी? यहां देखें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

Vaishakh Vinayak Chaturthi 2024: कब है वैशाख विनायक चतुर्थी? यहां देखें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि Vaishakh Vinayak Chaturthi Subh Muhurt, Puja Vidhi

  •  
  • Publish Date - May 9, 2024 / 09:55 PM IST,
    Updated On - May 9, 2024 / 09:55 PM IST

Vaishakh Vinayak Chaturthi 2024: हिंदू धर्म में हर देवा-देवता और तीज-त्योहारों का खास महत्व होता है। इन्ही में से एक हैं बुद्धि के दाता गणपति जी, जिन्हें विघ्नहर्ता के रूप में जाना जाता है।  वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को वैशाख विनायक चतुर्थी मनाई जाएगी। ऐसे में कई लोगों को कंफ्यूजन हो रहा है कि ये 11 मई को मनाई जाएगी या 12 को। तो बता दें कि विनायक चतुर्थी 11 मई शनिवार के दिन मनाई जाएगी और इसी दिन विनायक चतुर्थी का व्रत भी रखा जाएगा। कहते हैं इस दिन व्रत रखने से बप्पा हर मनोकामना पूरी करते हैं।

Read more: मूल त्रिकोण राशि में वक्री होने से शनि की उल्टी चाल पलटेगी इन 4 राशियों की किस्मत, अचानक होगा धन लाभ, सफलता के खुलेंगे नए द्वार 

वैशाख विनायक चतुर्थी शुभ मुहूर्त

वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि की शुरुआत 11 मई को दोपहर 2 बजकर 50 मिनट पर हो रही है। वहीं, इस तिथि का समापन 12 मई को दोपहर 2 बजकर 3 मिनट पर होगा। ऐसे में उदया तिथि के मुताबिक, विनायक चतुर्थी 11 मई शनिवार के दिन मनाई जाएगी और इसी दिन विनायक चतुर्थी का व्रत भी रखा जाएगा।

वैशाख विनायक चतुर्थी पूजा मुहूर्त

पूजा का शुभ मुहूर्त- 12 मई सुबह 10 बजकर 57 मिनट से लेकर 1 बजकर 39 मिनट तक रहेगा।

विनायक चतुर्थी पूजा विधि

  1. विनायक चतुर्थी के दिन सूर्योदय से पहले उठकर स्नान-ध्यान कर व्रत का संकल्प लें।
  2. अब घर के मंदिर में एक लकड़ी की चौकी पर हरे रंग का कपड़ा बिछाएं और उस चौकी पर गणेश जी की प्रतिमा या तस्वीर स्थापित करें।
  3. इसके बाद प्रतिमा के सामने घी का दीप जलाएं और बप्पा को गंगाजल से अभिषेक करें।
  4. बप्पा को पुष्प, दूर्वा घास, सिंदूर आदि चीजें अर्पित करें।
  5. अब भोग के रूप में मोदक या लड्डू चढ़ाएं और अंत में गणेश जी की आरती करें।
  6. आरती के बाद गणेश जी के मंत्र और गणेश संकटनाशन स्तोत्र का पाठ करें।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp