Vaishakh Vinayak Chaturthi 2024: हिंदू धर्म में हर देवा-देवता और तीज-त्योहारों का खास महत्व होता है। इन्ही में से एक हैं बुद्धि के दाता गणपति जी, जिन्हें विघ्नहर्ता के रूप में जाना जाता है। वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को वैशाख विनायक चतुर्थी मनाई जाएगी। ऐसे में कई लोगों को कंफ्यूजन हो रहा है कि ये 11 मई को मनाई जाएगी या 12 को। तो बता दें कि विनायक चतुर्थी 11 मई शनिवार के दिन मनाई जाएगी और इसी दिन विनायक चतुर्थी का व्रत भी रखा जाएगा। कहते हैं इस दिन व्रत रखने से बप्पा हर मनोकामना पूरी करते हैं।
वैशाख विनायक चतुर्थी शुभ मुहूर्त
वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि की शुरुआत 11 मई को दोपहर 2 बजकर 50 मिनट पर हो रही है। वहीं, इस तिथि का समापन 12 मई को दोपहर 2 बजकर 3 मिनट पर होगा। ऐसे में उदया तिथि के मुताबिक, विनायक चतुर्थी 11 मई शनिवार के दिन मनाई जाएगी और इसी दिन विनायक चतुर्थी का व्रत भी रखा जाएगा।
वैशाख विनायक चतुर्थी पूजा मुहूर्त
पूजा का शुभ मुहूर्त- 12 मई सुबह 10 बजकर 57 मिनट से लेकर 1 बजकर 39 मिनट तक रहेगा।
विनायक चतुर्थी पूजा विधि
Bhai dooj ki Katha : यहाँ पढ़ें भाई बहन के…
2 hours ago