Tulsi Aarti : "तुलसी महारानी नमो-नमो, हरि की पटरानी नमो-नमो", इस आरती के श्रवण मात्र से ही जीवन हो जायेगा धन्य | Tulsi Aarti

Tulsi Aarti : “तुलसी महारानी नमो-नमो, हरि की पटरानी नमो-नमो”, इस आरती के श्रवण मात्र से ही जीवन हो जायेगा धन्य

"Tulsi Maharani Namo-Namo, Hari's Queen Namo-Namo", just by listening to this Aarti, your life will become blessed

Edited By :   Modified Date:  November 12, 2024 / 02:35 PM IST, Published Date : November 12, 2024/2:35 pm IST

Tulsi Aarti : जिस जगह पर वृंदा भस्म हुई वहां एक पौधा उग गया। भगवान विष्णु ने इस उस पौधे को तुलसी नाम दिया. भगवान विष्णु ने उस पौधे को लेकर कहा कि मेरे शालिग्राम स्वरूप को तुलसी के साथ पूजा जाएगा. इसी वजह से देवउठनी एकादशी के अगले दिन शालिग्राम का विवाह तुलसी से विवाह करने की परंपरा है।

Tulsi Aarti : आईये यहाँ सुनें और पढ़ें तुलसी माता की पावन आरती

Tulsi Aarti

तुलसी महारानी नमो-नमो,
हरि की पटरानी नमो-नमो ।

धन तुलसी पूरण तप कीनो,
शालिग्राम बनी पटरानी ।
जाके पत्र मंजरी कोमल,
श्रीपति कमल चरण लपटानी ॥

Tulsi Aarti

तुलसी महारानी नमो-नमो,
हरि की पटरानी नमो-नमो ।

धूप-दीप-नवैद्य आरती,
पुष्पन की वर्षा बरसानी ।
छप्पन भोग छत्तीसों व्यंजन,
बिन तुलसी हरि एक ना मानी ॥

Tulsi Aarti

तुलसी महारानी नमो-नमो,
हरि की पटरानी नमो-नमो ।

सभी सखी मैया तेरो यश गावें,
भक्तिदान दीजै महारानी ।
नमो-नमो तुलसी महारानी,
तुलसी महारानी नमो-नमो ॥

Tulsi Aarti

तुलसी महारानी नमो-नमो,
हरि की पटरानी नमो-नमो ।

———-

Read more : यहाँ सुनें और पढ़ें

Tulsi Vivah Katha : तुलसी पूजन के शुभ दिन पूजा के दौरान पढ़ना न भूलें तुलसी विवाह की पौराणिक कथा अन्यथा पूजा रह जाएगी अधूरी

Inspirational Story : “भगवान हैं – बाबा आप सही कह रहे हैं ” इस प्रेरक कहानी को पढ़ते ही आप भी महसूस करेंगे कि वास्तव में भगवान हैं

Vinayak ki Adbhut Kheer : एक चम्मच दूध और एक चुटकी चावल लेकर गणेश जी गए खीर बनवाने,, यहां पढ़ें गणेश जी की खीर वाली दिलचस्प कहानी

Shri Vishnu Sahasranamam Path : मात्र इस एक चमत्कारी श्लोक से ही पूरे विष्णु सहस्त्रनाम पाठ का पुण्य प्राप्त किया जा सकता है

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp