नए साल में तुला, मेष राशि वालों के घर होगी पैसौं की बारिश, राहु देंगे करोड़पति बनने का मौका

विवाह तय होने की शुभ सूचना मिल सकती है...नये अवसर की संभावना....This Three Zodiac Sign People will Become Rich on New Year

  •  
  • Publish Date - December 27, 2022 / 02:11 PM IST,
    Updated On - December 27, 2022 / 02:11 PM IST

This Three Zodiac Sign People will Become Rich on New Year मेष राशि –
विवाह तय होने की शुभ सूचना मिल सकती है…
नये अवसर की संभावना….
अधीरता का त्याग करें चोट की संभावना….

उपाय –
राहु के मंत्र का एक माला जाप करें…
सूक्ष्म जीवों को आहार दें…

This Three Zodiac Sign People will Become Rich on New Year वृषभ राशि –
पुराने संबंधों से अचानक मुलाकात होंगे
परिजनों के सुख-दुख के प्रति मन चिंतित होगा.
अच्छी सोच का लाभ प्राप्त करेंगें.

उपाय –
गणपति की पूजा और अर्थवशीर्ष का पाठ करें..
हरी मूंग का दान या हरी दूब गाय को खिलायें..

मिथुन राशि –
चोट की आशंका….
छोटी मोटी सर्जरी की संभावना….
कार्य में व्यवधान….

Read More: कोरोना मामलों के बीच अगले साल होगी 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं! राज्य सरकार कर सकती है ऐलान

मंगल के उपाय –
ॐ अं अंगारकाय नमः का जाप करें…
मसूर की दाल, गुड दान करें..

कर्क राशि –
साक्षात्कार में सफलता…
नये संबंध बनेंगे…
दूषित जल के कारण शारीरिक कष्ट….

चंद्रमा के उपाय करें…..
ॐ सों सोमाय नमः का एक माला जाप करें……
खीर बनाकर कम से कम एक कन्या को खिलायें….

सिंह राशि –
अपने कार्यों को समयानुकूल पूर्ण करने का प्रयत्न करें.
व्यय अधिक हो सकता है
और परिवार में किसी के स्वास्थ्य को लेकर चिंता हो सकती है.

Read More: नए साल से बदल जाएंगे इन तीन राशियों के भाग्य, चारों ओर से होगी धन की वर्षा… 

केतु के उपाय –
ॐ कें केतवें नमः का जाप कर दिन की शुरूआत करें…
सूक्ष्म जीवों की सेवा करें…

कन्या राशि –
आज अच्छी उर्जा रहेगी…
आज का दिन दोस्तो तथा परिवार के साथ …
वाणी पर संयम बनायें रखें…

मंगल के निम्न उपाय करें –
ॐ अं अंगारकाय नमः का जाप करें…
मसूर की दाल, गुड दान करें..

तुला राशि –
नये कार्य के अवसर प्राप्त होंगे….
आहार का असंयम कष्टकारी….
विवादों से बचें….

शुक्र के उपाय –
ॐ शुं शुक्राय नमः का जाप करें…
चावल, दूध, दही का दान करें…

वृश्चिक राशि –
स्थानांतरण की सूचना प्राप्त हो सकती है…
परिवार से दूरी हो सकती है…
पेट से संबंधित स्वास्थ्य कष्ट ….

शनि के उपाय आजमायें –
‘‘ॐ शं शनैश्चराय नमः’’ की एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें.
भगवान आशुतोष का रूद्धाभिषेक करें,
उड़द या तिल दान करें,

धनु राशि –
पडोसियों से विवाद संभव…
संशय की स्थिति तथा मानसिक अशांति…
इगो के कारण रिश्तो में खटास संभव…

सूर्य के उपाय करें -.
प्रातः स्नान के उपरांत सूर्य को जल में लाल पुष्प तथा शक्कर मिलाकर….
ॐ धृणि सूर्याय नमः का पाठ करें…..
गुड़.. गेहू…का दान करें..

मकर राशि –
राजनैतिक सर्पोट या काम से अचानक लाभ की प्राप्ति…
मनोरंजन या इमोषनल रिष्तों में दिन बितायेंगे…
विवादों से बचें….

राहु के उपाय –
ऊॅ रां राहवे नमः का एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें.
मूली का दान करें..
सूक्ष्म जीवों को आहार दें..

कुंभ राशि –
व्यावसायिक संबंधों में व्यवहार कुशलता का लाभ उठाएंगे
साथियों का अच्छा सहयोग प्राप्त होगा…
बास से संबंध सुधरेंगे…

शनि के उपाय –
ॐ शं शनैश्चराय नमः का जाप करें
अपने छोटों को सहयोग करें……
काली चीजों का दान करें…..

मीन राशि –
व्यवसायिक लाभ…..
आय में वृद्धि तथा नये प्रोजेक्ट की प्राप्ति…
पितृपक्ष से तनाव की संभावना….
व्यसन से हानि एवं अपयश….

बुध के उपाय –
ॐ बुं बुधाय नमः का एक माला जाप कर गणपति की आराधना करें
दूबी गणपति में चढ़ाकर मनन करें,
एक मुठ्ठी मूंग का दान करें…