Publish Date - December 22, 2022 / 06:57 AM IST,
Updated On - December 22, 2022 / 06:57 AM IST
Vastu Tips For Wealth : ज्योतिष शास्त्र की तरह की वास्तु शास्त्र में भी धन लाभ के लिए कई तरह के उपाय बताए गए हैं। वास्तु के मुताबिक, घर में सकारात्मक ऊर्जा रहने पर परिवार में सुख-समृद्धि, सुख, वैभव और अच्छी सेहत मिलती है। जबकि घर में नकारात्मक ऊर्जा होने पर व्यक्ति को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। जानें जीवन में सुख-समृद्धि व सफलता पाने के लिए वास्तु टिप्स-
ईशान कोण हमेशा साफ रखें, वास्तु शास्त्र के अनुसार, ऐसा करने से धन लाभ के साथ तरक्की मिलती है
घर में उत्तर या पूर्व दिशा में तुलसी का पौधा लगाएं, ऐसा करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है
पोंछे के पानी में चुटकी भर हल्दी मिला दें, ऐसा करने से घर में बरकत आती है
नल या टंकियों से अनावश्यक बहता पानी अशुभ माना जाता है, घर में ऐसा होता है, वहां बरकत नहीं आती
घर से कांटेदार या दूध निकलने वाले पौधों को हटा देना चाहिए, इनकी जगह हरे पौधे लगाने चाहिए
घर में पूजा स्थान हमेशा ईशान कोण यानी उत्तर-पूर्व दिशा में ही बनाना चाहिए, उत्तर दिशा को कुबेर की दिशा माना गया है