आज कामदा एकादशी, जानिए व्रत पूजा के लाभ और ​विधि | Today Kamada Ekadashi, know the benefits and method of fast worship

आज कामदा एकादशी, जानिए व्रत पूजा के लाभ और ​विधि

आज कामदा एकादशी, जानिए व्रत पूजा के लाभ और ​विधि

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:53 PM IST, Published Date : April 4, 2020/5:13 am IST

धर्म। कामदा एकादशी के दिन विष्णु भगवान की पूजा की जाती है। इस बार कामदा एकादशी 4 अप्रैल, शनिवार के दिन है। चैत्र मास की शुक्ल पक्ष की एकादशी को मनाए जाने वाले इस व्रत को करने से भगवान सभी दुखों को दूर करने के साथ-साथ भक्त की मनोकामनाएं भी पूरी करती है।

Read More News: भारत में पहली बार आयोजित होने वाला फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप स्थगित, कोरोना बना
विष्णु भगवान के लिए रखे जाने वाले इस व्रत को फलदा एकादशी या कामदा एकादशी भी कहा जाता है। अगर आपका पति या बच्चा बुरी आदतों का शिकार हो तो कामदा एकादशी का व्रत जरूर रखे। इस दिन व्रत करने से हर तरह के दुख और कष्टों से मुक्ति मिलती है। जानिए व्रत विधि

Read More News:छिंदवाड़ा निवासी कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत, बीते दिनों लौटा था इंदौर

निर्जला व्रत करना होता है। सुबह स्नान करके सफ़ेद पवित्र वस्त्र पहनें और विष्णु देव की पूजा करें। पूजा करने के दौरान ‘ॐ नमो भगवते वासुदेवाये’ का जाप करें। पूजा में भगवान विष्णु को पीले गेंदे के फूल, आम या खरबूजा, तिल, दूध और पेड़ा चढ़ाएं। पुजारी को भोजन के साथ-साथ दान दक्षिणा करने का भी विशेष महत्व है। कामदा एकादशी की व्रत कथा भी सुनना चाहिए।

Read More News: कोरोना संक्रमण की जांच के लिए शहर में दो सेंटर शुरु, लॉकडाउन तोड़ने पर 7 लोगों के खिलाफ FI