Bakrid 2024 Wishes : इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार बकरीद यानी ईद-उल-अजहा का त्योहार ज़ुल-हिज्जा महीने के 10वें दिन मनाया जाता है। ऐसे में इस साल 17 जून 2024 के दिन बकरीद मनाई जा रही है। यह पर्व मुख्य रूप से हजरत इब्राहिम द्वारा अपने बेटे हजरत इस्माइल की कुर्बानी देने की इच्छा की याद में मनाया जाता है। इस्लाम समुदाय के लोग इसे बड़े ही धूमधाम से मनाते हैं। इस पर्व पर बकरे की कुर्बानी देने का विशेष महत्व है। इस्लाम धर्म में बकरीद को बलिदान का प्रतीक माना जाता है। ऐसे में बकरीद काफी महत्वपूर्ण पर्व है।
1. समंदर को उसका किनारा मुबारक
चांद को सितारा मुबारक
फूलों को उसकी खुश्बू मुबारक
दिल को उसका दिलदार मुबारक
आपको और आपके परिवार को
बकरीद मुबारक!
2. ईद का मौका और दिलों का मिलना
ऐसा ही है जैसे किसी बाग में बहार का खिलना
यूं ही नहीं मिलती किसी को खुदा की नेमत
आप हमसे मिले हैं यह है हमारी किस्मत
ईद का त्यौहार आपको मुबारक हो
3. चांद की रौशनी ने हमसे है कुछ कहा,
ईद के मौके पर हमने कुछ है सुना,
धीरे से आई हवा ने दिया है एक पैगाम
आपकी हर ख्वाहिश को मिलेगा अंजाम
Eid al-Adha 2024 Mubarak !
4. आपकी हर ख्वाहिश है हमारे लिए हुकुम,
आपकी हर मुस्कुराहट है हमारे दिल का सुकून
मिले हर कदम पर आपको रजा ए खुदा
फना हो जाए लब्ज-ए-गम हम करते हैं यही दुआ
आपको और आपके परिवार को मिले रहमत
आप हमेशा रहें यूं ही सलामत
बकरा ईद की मुबारकबाद
5. मुबारक हो आपको यह खुशियों का त्यौहार
चिड़ियों की आवाज़ से गूंजें आपका आंगन
यूं ही आपसे मिलता रहे हमारा मन
दिल से जो चाहते हो मांग लो खुदा से
इस बकरीद पर क्या आप आकर मिलेंगे हमसे?
हैप्पी बकरीद 2024
6. अल्लाह से मिले आपको खुदाई की सारी नेमतें
आपकी खुशियों की नहीं हैं कोई कीमतें
बिना बात नहीं होता किसी से इतना लगाव
यूं ही नहीं मिलतीं आपकी दोस्ती के जैसी आयतें
बकरा ईद की मुबारकबाद
7. तारों से आसमां में खिली रहे बहार,
चांद के जैसा पाक हो सभी का प्यार,
होता रहे यूं ही अपनों से दीदार,
मुबारक हो तुमको बकरीद का त्यौहार।
बकरीद की हार्दिक शुभकामनाएं
8. जिंदगी का हर पल खुशियों से कम न हो,
आपका हर दिन ईद के दिन से कम न हो।
बकरीद की हार्दिक शुभकामनाएं
9. ईद लेकर आती है ढेर सारी खुशियां,
ईद मिटा देती है इंसान में दुरियां
ईद है खुदा का एक नायाब तोहफा
इसीलिए कहते हैं ईद मुबारक!
Kabootar ko Dana Khilane Ke Fayde : हर रोज कबूतरों…
10 hours agoBhairav Aarti : आज काल भैरव जयंती के शुभ दिन…
12 hours agoGanesh Aarti : गणपति की सेवा मंगल मेवा,सेवा से सब…
14 hours ago